देहरादून: राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की ओर से पहली बार राजभवन में बैशाखी पर्व को लेकर तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर राज्यपाल के आमंत्रण पर गुरु गोविंद सिंह के पंच प्यारे और उनके वंशज भी राजभवन में मौजूद हैं. वहीं, श्री अखंड पाठ के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ में पंच प्यारों में भाई दया सिंह के वंशज बाबा नौनिहाल सिंह और भाई धर्म सिंह के वंशज गुरुप्रीत सिंह भी शामिल हुए हैं. जिनका राजभवन में विशेष स्वागत किया गया. राज्यपाल ने कहा इस अखंड पाठ का आयोजन उत्तराखंड वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जानिए हरिद्वार रोपवे की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था
उन्होंने कहा कि सिख नव वर्ष बैशाखी के मौके पर 323 वर्ष पूर्व 1699 में दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना और पांच प्यारों का चयन किया था. श्री अखंड पाठ के अंतिम दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्रीगण, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित कई लोग शामिल होंगे.