देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के प्रेमनगर में 12 से 14 मार्च के बीच तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का आयोजन करने जा रहा है. यह तीन दिवसीय कार्यक्रम "एक भारत, श्रेष्ठ भारत, देखो अपना देश’’ थीम पर आधारित है. इसका उदेश्य लोगों को एक साथ लाना और घरेलू पर्यटन के साथ इन बाउंड और आउट बाउंड पर्यटन को एक अलग शैली में बढ़ावा देना होगा.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इंडिया ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य कोरोना के समय में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना और लोगों को विभिन्न प्रकार के टूरिज्म पैकेज के बारे में जानकारी प्रदान करना है. जो लोग पिछले 9 महीनों से अपने घरों में बंद हैं, वे बाहर निकलने और यात्रा करने के लिए बेहद उत्सुक हैं. यह उनकी यात्रा को सफल बनाने में मदद करेगा, जो सुखद, तनाव-मुक्त और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षित होगी. यह आयोजन उन सभी के लिए खुला है जो पहले आओ पहले पाओ की सेवा के अधीन हैं.
पढ़ें: 10 महीने का कार्यकाल और पहाड़ जैसी चुनौतियां, आसान नहीं TSR की राह
इंडिया ट्रैवल मार्ट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आईटीएम के प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन 12 मार्च को शाम 4.30 बजे होगा. प्रदर्शनी का आयोजन सुबह से किया जायेगा, जो सभी लोगों के लिए 14 मार्च तक खुली रहेगी. इस कार्यक्रम में प्रजेन्टेशन, समिट और बी2बी बैठकें आयोजित की जायेगी।. जिसमें देश भर के ट्रैवल एजेंट्स और एसोसिएशन सक्रिय रूप से प्रतिभाग करेंगे.