ETV Bharat / state

दिल्ली में तीन दिवसीय इंडिया टूरिज्म मार्ट सम्मेलन, राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे पर्यटन सचिव - India Tourism Mart Conference in Dehradun

दिल्ली में इंडिया टूरिज्म मार्ट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पर्यटन सचिव राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.

three-day-india-tourism-mart-conference-in-dehradun
तीन दिवसीय इंडिया टूरिज्म मार्ट सम्मेलन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 11:37 AM IST

देहरादून: तीन दिवसीय भारत पर्यटन मार्ट- 2021 सम्मेलन का तीसरा संस्करण फेडरेशन ऑफ इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी द्वारा पर्यटन मंत्रालय के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के सहयोग से 18 से 20 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. आईटीएम सम्मेलन का विषय 'आत्मनिर्भर भारत-भारत के पर्यटन क्षमता का एहसास' पर आधारित है. भारतीय पर्यटन मार्ट 2021 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को दोगुना करने के लक्ष्य और भारत की संपूर्ण पर्यटन क्षमता का एहसास करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

आईटीएम के मुख्य शुरुआती सत्र में बड़ी तस्वीरों से भारत पर्यटन को दर्शाया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक पर्यटन, सहासिक पर्यटन, इको पर्यटन, एमआईसीई पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन, क्रूज पर्यटन आदि शामिल हैं. अगले सत्र में राज्य पर्यटन को विकसित करने के लिए राज्यों को अपनी क्षमता और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा. जबकि तकनीकी सत्र में पर्यटन के विभिन्न विशिष्ट पहलुओं में पेशेवर और विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा, UOU के भवन का करेंगे लोकार्पण

कार्यक्रम के तहत होने वाले सम्मेलन में सरकार और उद्योग जगत से जुड़े मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय संगठन, सफल चिकित्सक, शिक्षाविद् और गैर सरकारी संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. जिसमें वक्ता नीतियों, बुनियादी ढांचा, विपणन, व्यवसाय करने में आसानी, सेवा की गुणवत्ता, घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित करना और प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा देने पर विचार रखेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन

इसी क्रम में शुक्रवार को 'भारत के प्राकृतिक और जिम्मेदार पर्यटन' विषय पर होने वाले सत्र में उत्तराखंड पर्यटन का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे.

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियाज नेचुरल एंड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म विषय पर आयोजित होने वाले सत्र में भारत के पर्यटन को विश्व स्तरीय पर्यटन बनाने के लिए चुनौतियों और अवसर पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. आयोजन से खरीदारों और प्रदर्शनकारियों को अपने उत्पादन को एक साथ प्रस्तुत करने के लिए मंच मिलेगा.

देहरादून: तीन दिवसीय भारत पर्यटन मार्ट- 2021 सम्मेलन का तीसरा संस्करण फेडरेशन ऑफ इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी द्वारा पर्यटन मंत्रालय के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के सहयोग से 18 से 20 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. आईटीएम सम्मेलन का विषय 'आत्मनिर्भर भारत-भारत के पर्यटन क्षमता का एहसास' पर आधारित है. भारतीय पर्यटन मार्ट 2021 सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को दोगुना करने के लक्ष्य और भारत की संपूर्ण पर्यटन क्षमता का एहसास करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

आईटीएम के मुख्य शुरुआती सत्र में बड़ी तस्वीरों से भारत पर्यटन को दर्शाया जाएगा. जिसमें सांस्कृतिक पर्यटन, सहासिक पर्यटन, इको पर्यटन, एमआईसीई पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन, क्रूज पर्यटन आदि शामिल हैं. अगले सत्र में राज्य पर्यटन को विकसित करने के लिए राज्यों को अपनी क्षमता और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाएगा. जबकि तकनीकी सत्र में पर्यटन के विभिन्न विशिष्ट पहलुओं में पेशेवर और विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरा, UOU के भवन का करेंगे लोकार्पण

कार्यक्रम के तहत होने वाले सम्मेलन में सरकार और उद्योग जगत से जुड़े मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय संगठन, सफल चिकित्सक, शिक्षाविद् और गैर सरकारी संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. जिसमें वक्ता नीतियों, बुनियादी ढांचा, विपणन, व्यवसाय करने में आसानी, सेवा की गुणवत्ता, घरेलू और विदेशी निवेश आकर्षित करना और प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा देने पर विचार रखेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस ने लॉन्च किया 'ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया' कैंपेन

इसी क्रम में शुक्रवार को 'भारत के प्राकृतिक और जिम्मेदार पर्यटन' विषय पर होने वाले सत्र में उत्तराखंड पर्यटन का प्रतिनिधित्व करते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे.

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम नए साल में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडियाज नेचुरल एंड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म विषय पर आयोजित होने वाले सत्र में भारत के पर्यटन को विश्व स्तरीय पर्यटन बनाने के लिए चुनौतियों और अवसर पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. आयोजन से खरीदारों और प्रदर्शनकारियों को अपने उत्पादन को एक साथ प्रस्तुत करने के लिए मंच मिलेगा.

Last Updated : Feb 19, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.