ऋषिकेश/कोटद्वार/श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रह है. ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 5 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि देहरादून के हरबर्टपुर की 31 साल की महिला को इलाज के एम्स में भर्ती कराया गया था. महिला पिछले दो साल से हाईपरटेंशन से ग्रसित थी और किडनी संबंधी समस्या के कारण दो साल से डायलिसिस पर थी. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दूसरा मामला मोतीनगर का है, जहां 57 साल के शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज को सांस की समस्या के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. तीसरा मामला टिबड़ी विस्थापित बीएचईएल हरिद्वार का है. जहां 61 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बुजुर्ग को डायबिटीज, हाईपरटेंशन और पीलिया के साथ किडनी में जख्म की शिकायत थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून नगर निगम दो दिनों के लिए बंद, उपनगर आयुक्त निकले कोरोना पॉजिटिव
कोटद्वार में मिले कोरोना के 4 नए मरीज
कोटद्वार नगर क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शहर के गंगादत्त जोशी मार्ग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने एहतियातन गंगादत्त जोशी मार्ग को सील कर दिया है. बीते 12 अगस्त को उक्त लोगों को बुखार की शिकायत पर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां टेस्ट के दौरान सभी चारों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन के मुताबिक चारों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
श्रीनगर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
श्रीनगर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला श्रीनगर डांग गांव की है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जिला प्रशासन ने महिला को बेस अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया है. इसके साथ ही महिला के परिवार के अन्य 11 लोगों को भी आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया है.
वहीं, श्रीनगर के कीर्तिनगर में भी अन्य दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बिहार के रहने वाले दोनों मरीज कीर्तिनगर में मजदूरी करते हैं और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के मुताबिक जिला प्रशासन दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुटी हुई है.