ETV Bharat / state

CORONA: एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत, काशीपुर में मिले 30 नए मरीज - उत्तराखंड में कोरोना के मामले

उत्तराखंड में सोमवार को कुल सात मरीजों की मौत हुई है. वहीं 412 नए मरीज मिले है. एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं, रामनगर में भी एक मरीज की मौत हुई है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 10:37 PM IST

ऋषिकेश/रामनगर: उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के कारण सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें से दो ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में हुई है. जबकि एक मरीज की नैनीताल जिले के रामनगर में हुई है.

ऋषिकेश एम्स प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर एम्स में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें आठ स्थानीय लोग हैं. एम्स प्रशासन ने सभी की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड हरिद्वार निवासी 68 साल के बुजुर्ग को बीती सात अगस्त को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. मरीज को बीते सात सालों से हाईपरटेंशन व अस्थमा की समस्या थी. जिनकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लिहाजा उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-सीएम ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ, सरकारी कामों में पारदर्शिता के साथ आएगी तेजी

दूसरा मामला नई जाटव बस्ती ऋषिकेश का है. बीती 17 अगस्त को 30 साल के बुजुर्ग को एम्स में भर्ती कराया गया था. मरीज को बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. मरीज हाईपरटेंशन से ग्रसित था. जिनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई.

तीसरा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से है. जहां इलाज के दौरान 65 साल के एक मरीज की मौत हो गई. पांच दिन पहले मरीज इलाज के लिए यूपी के मुरादाबाद जिले में गया था. वहां से लौटने के बाद मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों के सैंपल लिए जा रहे है. मृतक की पत्नी चल फिर नहीं सकती है. परिवार के सभी सदस्यों को क्वांरटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

काशीपुर में मिले 30 नए मरीज

काशीपुर में कोरोना के 30 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में 518 सैंपल की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर में एडमिट कराया है.

ऋषिकेश/रामनगर: उत्तराखंड में न सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में सोमवार को कोरोना के कारण सात लोगों की मौत हुई है, जिसमें से दो ऋषिकेश एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में हुई है. जबकि एक मरीज की नैनीताल जिले के रामनगर में हुई है.

ऋषिकेश एम्स प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के अंदर एम्स में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा 22 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें आठ स्थानीय लोग हैं. एम्स प्रशासन ने सभी की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड हरिद्वार निवासी 68 साल के बुजुर्ग को बीती सात अगस्त को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. मरीज को बीते सात सालों से हाईपरटेंशन व अस्थमा की समस्या थी. जिनकी कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लिहाजा उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-सीएम ने किया ई-मीटिंग सॉफ्टवेयर का शुभारंभ, सरकारी कामों में पारदर्शिता के साथ आएगी तेजी

दूसरा मामला नई जाटव बस्ती ऋषिकेश का है. बीती 17 अगस्त को 30 साल के बुजुर्ग को एम्स में भर्ती कराया गया था. मरीज को बुखार के साथ-साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. मरीज हाईपरटेंशन से ग्रसित था. जिनकी कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई.

तीसरा मामला नैनीताल जिले के रामनगर से है. जहां इलाज के दौरान 65 साल के एक मरीज की मौत हो गई. पांच दिन पहले मरीज इलाज के लिए यूपी के मुरादाबाद जिले में गया था. वहां से लौटने के बाद मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों के सैंपल लिए जा रहे है. मृतक की पत्नी चल फिर नहीं सकती है. परिवार के सभी सदस्यों को क्वांरटाइन करने की तैयारी की जा रही है.

काशीपुर में मिले 30 नए मरीज

काशीपुर में कोरोना के 30 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में 518 सैंपल की रिपोर्ट में पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर में एडमिट कराया है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.