ऋषिकेश: पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में तीन नदियों में पुल न होने के कारण लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चीला मोटर मार्ग पर बीन नदी, सिंगटाली नदी और बजरंग सेतु नदी में जल्द पुल के निर्माण का कार्य शुरू किया जाना है.
बारिश के मौसम में यमकेश्वर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बीन नदी के ऊपर पुल न होने के कारण बरसात में आसपास के हजारों लोग आवाजाही नहीं कर पाते हैं. साथ ही लोग तीन माह अपने घरों में कैद रहने को मजबूर रहते हैं. स्थानीय लोग कई बार सरकार से पुल की मांग कर चुके हैं. जो जल्द पूरा होता दिखाई दे रहा है. वहीं, बीन नदी के ऊपर पुल के निर्माण के साथ-साथ सिंगटाली नदी और लक्ष्मण झूला में बजरंग सेतु में भी निर्माण कार्य किया जाना है.
पढ़ें: प्रतापनगर: आदमखोर गुलदार हुआ ढेर, खौफजदा ग्रामीणों ने उठाए सवाल
यमकेश्वर विधायक रितु खंडूरी ने बताया कि बीन नदी, सिंगटाली, और बजरंग सेतु में पुल बनने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द तीनों पुलों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यमकेश्वर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है.