ऋषिकेश: चारधाम दर्शन के लिए मध्य प्रदेश से ऋषिकेश पहुंची एक बुजुर्ग महिला यात्री से अज्ञात लोगों ने 20 हजार रुपए की टप्पेबाजी (tappebaji from woman) कर दी. इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर डॉ. आर राजेश कुमार (Dehradun DM R Rajesh Kumar) के सामने महिला यात्री ने घटना का जिक्र किया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच करते हुए तत्काल टप्पेबाजों की धरपकड़ के निर्देश दिए.
पीड़ित सुशीला देवी के मुताबिक वह परिवार के सदस्यों के साथ चारधाम यात्रा के लिए पहुंची है. मंगलवार सुबह करीब सात बजे संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) में पति नहा रहे थे. वह पति के स्नान के दौरान कैंपस में अकेली बैठी थी. इसबीच एक अज्ञात शख्स आया और उसने रुपए और आधार कार्ड नीचे गिरे होने की बात कही. जैसे ही वह रुपए और आधार कार्ड उठाने के लिए झुकीं, तो अज्ञात ने उनके बैग से 20 हजार रुपए साफ कर दिए.
पढ़ें-काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट
दोपहर में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान तीर्थयात्रियों ने टप्पेबाजी की घटना का जिक्र डीएम के सामने किया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से डीएम भी हैरान नजर आए. उन्होंने निरीक्षण में शामिल सीओ ऋषिकेश व अन्य पुलिस अधिकारियों को मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही.