ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान का शटर तोड़ कर की लाखों की चोरी - दुकान मालिक विवेक गोयल

आजकल हम आए दिन चोरी की घटनाओं के बारे में सुनते रहते हैं. चाहे कितनी ही सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाए लेकिन शातिर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे ही देते हैं. इसी तरह की घटना ऋषिकेश में हुई जिसमें चोर ने दुकान की शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. जिसकी सूचना दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

दुकान का शटर तोड़ कर की लाखों की चोरी
दुकान का शटर तोड़ कर की लाखों की चोरी
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 5:24 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिलक रोड़ पर सुबह अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान में लाखों रुपए की चोरी कर ली. सुबह जब दुकान के मालिक ने दुकान खोली तब उसे पता चला कि दुकान में चोरी हो चुकी है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के बाद चोर की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.

एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे तिलक रोड स्थित गोयल इंटरप्राइजेज के मालिक विवेक गोयल अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्हें अपनी दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया. अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल शटर को किसी तरह ऊपर उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर वह चौंक गए. दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. गल्ले में रखे एक लाख रुपए गायब मिले. चोरी होने की जानकारी विवेक गोयल ने तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश बीटीसी में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने और शिनाख्त करने में जुटी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चोरी के बारे में आसपास से जानकारी जुटाई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा. फुटेज में एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई. पीड़ित दुकान मालिक विवेक गोयल ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने के साथ उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है.

ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिलक रोड़ पर सुबह अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान में लाखों रुपए की चोरी कर ली. सुबह जब दुकान के मालिक ने दुकान खोली तब उसे पता चला कि दुकान में चोरी हो चुकी है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करने के बाद चोर की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.

एक लाख रुपये उड़ा ले गया चोर: प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे तिलक रोड स्थित गोयल इंटरप्राइजेज के मालिक विवेक गोयल अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्हें अपनी दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया. अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल शटर को किसी तरह ऊपर उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर वह चौंक गए. दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. गल्ले में रखे एक लाख रुपए गायब मिले. चोरी होने की जानकारी विवेक गोयल ने तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश बीटीसी में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने और शिनाख्त करने में जुटी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. चोरी के बारे में आसपास से जानकारी जुटाई. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा. फुटेज में एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई. पीड़ित दुकान मालिक विवेक गोयल ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है. एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने के साथ उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.