विकासनगर: थाना कालसी पुलिस ने 6 घरेलू गैस सिलेंडरों के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. कालसी पुलिस को बीते कई दिनों से गैस सिलेंडर चोरी होने की खबरें सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया था. मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा पुराने कालसी तिराहे के पास एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 6 सिलेंडर भेजा है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए आए पोर्टेबल टॉयलेट में लगी भीषण आग, नुकसान का आंकलन नहीं
थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश निवासी कालसी को 6 सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है, जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.