देहरादून: उत्तराखंड के दो आईएएस अफसरों को केंद्र सरकार से बुलावा आया है. आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु और अमित सिंह नेगी को ज्वाइंट सेक्रेट्री लेवल पर प्रतिनियुक्ति मिली है. ऐसे में ये दोनों अधिकारी जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं.
केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर mygov मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, 1999 बैच के आईएएस अधिकारी अमित सिंह नेगी को एक्सपेंडिचर विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी दी गई है.
![IAS officers of uttarakhand got deputation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14550836_dd.jpg)
![IAS officers of uttarakhand got deputation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14550836_ddl.jpg)
पढ़ें- CM धामी बोले- 'हरीश रावत ने अपना फेस बचाने लिए बनाया फेक वीडियो, कांग्रेस ने हार की स्वीकार'
बता दें कि इन दोनों ही अधिकारियों ने केंद्र सरकार की सेवा में जाने की इच्छा जताई थी. ऐसे में केंद्र सरकार ने अब इन दोनों ही आईएएस अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब किसी भी दिन इन दोंनों अधिकारियों की दिल्ली के लिए रवानगी हो सकती है.