देहरादून: दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देश भर में हंगामा मच गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर देहरादून में सभी होम डिलीवरी ब्वॉय की थर्मल चेकिंग के आदेश दिए गये हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार के आदेश के बाद होम डिलीवरी को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति घरों तक होम डिलीवरी ब्वॉय की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी. यदि कोई डिलीवरी ब्वॉय एक दिन में एक से अधिक बार सामान आपूर्ति के लिए घरों तक जाते हैं तो उन्हें उतनी बार थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.
साथ ही किसी को यदि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो ऐसे व्यक्तियों से काम नहीं लिया जाएगा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल सूचित किया जाएगा.
पढ़े: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऑनलाइन डिलीवरी के लिए पूरा वर्किंग ऑवर किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रकरण के बाद इस बात पर फिर से विचार विमर्श किया जाएगा और जनता की सुरक्षा को देखते हुए एक बेहतर हल निकाला जाएगा.