देहरादूनः अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान राम की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है. हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने 14 जनवरी को प्रदेश में मनाए जाने वाले उत्तरायणी पर्व के कार्यक्रमों को राम जन्मभूमि की थीम पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में बदरी-केदार मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री द्वारा देश को दिए गए संदेश के तहत कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसके तहत बीकेटीसी के अधीन मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा.
शनिवार को बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि चारधाम के कपाट बंद होने के बाद धामों के शीतकालीन गद्दी के मंदिरों समेत समिति के अधीन आने वाले अन्य मंदिरों के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही इन मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जाएगा. साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान इन मंदिरों में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड सदन, योगी गवर्नमेंट ने दी मंजूरी, धामी सरकार ने जारी किये ₹24 करोड़
ज्यादा जानकारी देते हुए बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक में अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 16 से 22 जनवरी तक तमाम कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. मंदिरों के आसपास सफाई अभियान, मंदिरों का साज सज्जा करना, मंदिरों में भगवान राम का पाठ करने के साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही कुछ मुख्य मंदिरों का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. इसके अतरिक्त बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों के वेतन वृद्धि, करीब 7 चिन्हित मंदिरों का जीणोद्धार के साथ ही त्रियुगीनारायण मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के तहत विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है.