देहरादून: भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वरन भले ही अबतक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. लेकिन मंगलवार को रणजी ट्रॉफी में वो एक बहुत ही खास लम्हे को अनुभव करने वाले हैं. रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन देहरादून में उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. दिलचस्प बात ये है कि जिस मैदान पर ये मुकाबला होगा वो उनके ही नाम पर है. मैच देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में होगा, जो उनके पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.
अभिमन्यु के पिता ने साल 2005 में देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से काफी पैसा खर्च किया. अब उनका बेटा अपने ही मैदान पर रणजी ट्रॉफी खेलता नजर आएगा. अभिमन्यु ईश्वरन ने इस लम्हे को बेहद ही खास बताया. अभिमन्यु ईश्वरन मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के ही रहने वाला हैं और जिस अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में ये मैच होगा, उस स्टेडियम को अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने साल 2006 में बनवाया था.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु के घर पर लूट, हथियार बंद बदमाशों ने दिया अंजाम
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 38 टीमें आपस में भिड़ रही है. इस बार उत्तराखंड की टीम की धुआंधार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. उत्तराखंड ने अपने पहले ही मैच में नागालैंड को शिरकत दी थी. वहीं बीते 27 दिसंबर को उत्तराखंड ने हिमाचल को हराया है. अब आज उत्तराखंड का मुकाबला पश्चिम बंगाल की टीम से होने जा रहा है.
लेकिन यहा मैच इसीलिए ज्यादा रोचक हो गया है, क्योंकि अभिमन्यु ईश्वरन पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं और वो उत्तराखंड की टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैदान अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी स्टेडियम में खेलेंगे.