ETV Bharat / state

45 दिन बाद खुली मधुशाला तो उमड़ पड़ी शौकीनों की भीड़

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 4:36 PM IST

प्रदेश में लगी कोरोना की पाबंदियों (Corona restrictions) के 45 दिन बाद आज शराब की दुकानें (liquor shops) खोली गईं. दुकानें खुलने से पहले ही मधुशाला के बाहर शराब के शौकीनों की भीड़ देखी गई.

45 दिनों बाद खुला मधुशाला
45 दिनों बाद खुला मधुशाला

देहरादून/मसूरी/हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) में राज्य में बाजारों और दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगाई गई थी. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार (corona infection) सुस्त पड़ते जा रही है, सरकार वैसे-वैसे अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process) शुरू कर रही है. अब इसी कड़ी में शराब की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई है. इसके बाद शराब के शौकीनों की मधुशाला में भीड़ उमड़ रही है.

राजधानी में शराब दुकानों पर नहीं दिखी भीड़

देहरादून में कोरोना मामलों में कमी (decrease in corona cases) आने के बाद अब राज्य सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति (shops allowed to open) दे दी है. इस बार गाइडलाइन के तहत शराब की दुकानें 9, 11 और 14 जून को खुलेंगी. इसके चलते आज 45 दिनों बाद शराब की दुकानें खुली हैं. लेकिन जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिलेगी, ऐसा शराब की दुकानों पर देखने को नहीं मिला. कुछ शराब की दुकानों में 10-15 लोग ही लाइन में लगे दिखाई दिए.

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. वहीं, एसपी सिटी ने बाजार का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों को कोरोना की गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोविड वैक्सीनेशन के लिए इन CSC सेंटरों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अनुमति, जल्द करें आवेदन

हल्द्वानी में शराब के शौकीनों की उमड़ी भीड़

वहीं, हल्द्वानी और लालकुआं में करीब 45 दिन बाद आज शराब की दुकानें खुली तो शराब के शौकीन सुबह-सुबह दुकानों पर लाइन में खड़े हो गए. शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जानी हैं, लेकिन खरीदारों की भीड़ 8 बजे से पहले लाइन में लग गई थी. शराब की दुकान खुलते ही लोग शराब की दुकान पर टूट पड़े. शराब खरीदारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो इसलिए शराब की दुकानों को सप्ताह में 7 दिन खोला जाना चाहिए.

मसूरी में शराब की दुकानें खुलीं

उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद आज मसूरी में भी शराब की दुकानें को खोला गया. शराब की दुकानों में भीड़ ना लगे, इसको लेकर मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण द्वारा सभी शराब की दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना ओवर रेंटिग के शराब बेचने के निर्देश दिए गए.

रौथाण ने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग में शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुबह से ही लोग शराब लेने के लिए दुकानों के बाहर लाइनों खड़े दिखे. पुलिस द्वारा भी कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

देहरादून/मसूरी/हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) में राज्य में बाजारों और दुकानों को खोलने पर पाबंदी लगाई गई थी. जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण की रफ्तार (corona infection) सुस्त पड़ते जा रही है, सरकार वैसे-वैसे अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process) शुरू कर रही है. अब इसी कड़ी में शराब की दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की अनुमति दी गई है. इसके बाद शराब के शौकीनों की मधुशाला में भीड़ उमड़ रही है.

राजधानी में शराब दुकानों पर नहीं दिखी भीड़

देहरादून में कोरोना मामलों में कमी (decrease in corona cases) आने के बाद अब राज्य सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति (shops allowed to open) दे दी है. इस बार गाइडलाइन के तहत शराब की दुकानें 9, 11 और 14 जून को खुलेंगी. इसके चलते आज 45 दिनों बाद शराब की दुकानें खुली हैं. लेकिन जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था कि शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिलेगी, ऐसा शराब की दुकानों पर देखने को नहीं मिला. कुछ शराब की दुकानों में 10-15 लोग ही लाइन में लगे दिखाई दिए.

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ को नियंत्रित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं. वहीं, एसपी सिटी ने बाजार का निरीक्षण किया और सभी दुकानदारों को कोरोना की गाइडलाइन पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: कोविड वैक्सीनेशन के लिए इन CSC सेंटरों को निशुल्क रजिस्ट्रेशन की अनुमति, जल्द करें आवेदन

हल्द्वानी में शराब के शौकीनों की उमड़ी भीड़

वहीं, हल्द्वानी और लालकुआं में करीब 45 दिन बाद आज शराब की दुकानें खुली तो शराब के शौकीन सुबह-सुबह दुकानों पर लाइन में खड़े हो गए. शराब की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जानी हैं, लेकिन खरीदारों की भीड़ 8 बजे से पहले लाइन में लग गई थी. शराब की दुकान खुलते ही लोग शराब की दुकान पर टूट पड़े. शराब खरीदारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो इसलिए शराब की दुकानों को सप्ताह में 7 दिन खोला जाना चाहिए.

मसूरी में शराब की दुकानें खुलीं

उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूट के बाद आज मसूरी में भी शराब की दुकानें को खोला गया. शराब की दुकानों में भीड़ ना लगे, इसको लेकर मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण द्वारा सभी शराब की दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बिना ओवर रेंटिग के शराब बेचने के निर्देश दिए गए.

रौथाण ने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग में शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुबह से ही लोग शराब लेने के लिए दुकानों के बाहर लाइनों खड़े दिखे. पुलिस द्वारा भी कोविड नियमों का पालन कराने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.

Last Updated : Jun 9, 2021, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.