ऋषिकेश: चंद्रभागा पुल से आईएसबीटी की ओर जाने वाली सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों में चोरी का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से जानकारी हासिल की. फिलहाल पीड़ितों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. हालांकि, पुलिस ने चोरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि आईएसबीटी रोड स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स की दुकान की छत पर अज्ञात चोर चढ़ गए और सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए. जिसके बाद चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे करीब एक लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. वहीं, इसके ठीक बगल में अग्रवाल सेल्स कॉरपोरेशन और भुटियानी ट्रेडर्स की दुकान में भी छत के रास्ते से चोर अंदर घुसकर चोरी की.
ये भी पढ़ें: हत्यारे पति को आजीवन कारावास, कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया
पुलिस ने बताया कि दोनों दुकानों में कितनी की चोरी हुई है, अभी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है. दोपहर जब अग्रवाल ट्रेडर्स के मालिक ने दुकान खोली तो चोरी का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने जांच के दौरान अग्रवाल ट्रेडर्स की छत पर सीढ़ियों का दरवाजा टूटा हुआ पाया. जहां से चोर अंदर घुसे थे. अन्य दो दुकानों से भी इसी प्रकार दरवाजा तोड़कर चोरी होने के सबूत मिले हैं.
पुलिस ने पीड़ितों से चोरी के डिटेल लेने के बाद आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा. चोरों की धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए हैं.