ETV Bharat / state

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी, 6 कमरों का ताला तोड़ सामान ले उडे़ चोर - Kumaon commissioner Deepak Rawat

मसूरी स्थित घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने साइंस ब्लॉक के 6 कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे अलमारी से कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से चोरों की जैकेट, रॉड, गैती और उस्तरा बरामद हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:45 PM IST

मसूरी: घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज (Ghananand Government Inter College) के साइंस ब्लॉक में चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब स्कूल खुला तो स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने साइंस ब्लॉक के सभी कमरों के ताले टूटे देखकर हैरान हो गए. जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना मसूरी पुलिस को दी.

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी

बताया जा रहा है कि चोरों ने साइंस ब्लॉक के कमरों का ताला रॉड से तोड़ा, जिसके बाद अंदर रखे आलमारी से कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने कहा घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

एसआई शोएब अली ने बताया कि चोरों ने देर रात को साइंस ब्लॉक में घुसकर सभी कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखें अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए और कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से पुलिस को चोरों की जैकेट, रॉड, गैती और उस्तरा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: ऑटो चालक ने शादी के लिए युवती का अपहरण कर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शोएब अली ने कहा घटना की जांच शुरू कर दी गई है. स्कूल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण चोरी का खुलासा करने में परेशानी हो रही है. साथ ही चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दे पिछले दिनों चोरों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) के भाई और दोस्त के गाड़ी के शीशे तोड़कर कीमती सामान उड़ा लिए थे. उसी दिन अन्य तीन कार के भी शीशे तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया था. फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. मसूरी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति भारी आक्रोश है.

मसूरी: घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज (Ghananand Government Inter College) के साइंस ब्लॉक में चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब स्कूल खुला तो स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने साइंस ब्लॉक के सभी कमरों के ताले टूटे देखकर हैरान हो गए. जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना मसूरी पुलिस को दी.

मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चोरी

बताया जा रहा है कि चोरों ने साइंस ब्लॉक के कमरों का ताला रॉड से तोड़ा, जिसके बाद अंदर रखे आलमारी से कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि उनियाल ने कहा घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

एसआई शोएब अली ने बताया कि चोरों ने देर रात को साइंस ब्लॉक में घुसकर सभी कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखें अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए और कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल से पुलिस को चोरों की जैकेट, रॉड, गैती और उस्तरा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: ऑटो चालक ने शादी के लिए युवती का अपहरण कर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

शोएब अली ने कहा घटना की जांच शुरू कर दी गई है. स्कूल और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण चोरी का खुलासा करने में परेशानी हो रही है. साथ ही चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है, लेकिन जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा.

बता दे पिछले दिनों चोरों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) के भाई और दोस्त के गाड़ी के शीशे तोड़कर कीमती सामान उड़ा लिए थे. उसी दिन अन्य तीन कार के भी शीशे तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया था. फिलहाल चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. मसूरी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति भारी आक्रोश है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.