मसूरी: रविवार देर रात चोरों ने झूलाघर स्थित रोपवे के कैश काउंटर में रखे हजारों की नगदी और लैपटॉप चुरा लिया. इस मामले में मैनेजर पुलिस को एक तहरीर दी है. पुलिस रोपवे के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालने में जुट गई है. चोरों ने हेलमेट पहन रखा था, जिसका कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है.
रोपवे के मैनेजर अमित बंगवाल ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर देते हुए बताया कि चोर ने मसूरी कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर झूलाघर स्थित उनके रोपवे के कैश काउंटर में रखी हजारों की नगदी और लैपटॉप पर हाथ साफ किया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का केदारनाथ दौरा कल, पुनर्निमाण कार्यों का करेंगे निरीक्षण
पुलिस CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. चोर ने हेल्मेट पहन रखा है, जिससे पुलिस को चोर को पहचानने में काफी दिक्कत हो रही है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि चोर की धर-पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें तैयार की गई हैं. ये टीमें CCTV कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है. जैसे ही चोर का कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.