विकासनगर: लग्जरी कार से ब्यूटी पार्लर की दुकान में पहुंचा एक ग्राहक दुकान से पैसे चोरी (driver stole the beauty parlor shop) कर फरार हो गया. पुलिस ने ऋषिकेश से पहले रेलवे पुल के पास इनोवा कार सहित आरोपी को पकड़ लिया है. आरोपी राजस्थान के अलवर (Alwars driver stole in Doon) का रहने वाला है. वह पेशे से ड्राइवर है.
सेलाकुई बाजार स्थित एक ब्यूटी पार्लर की दुकान पर इनोवा कार में सवार होकर आये ग्राहक ने दुकान पर बैठी महिला ललितेश पत्नी शशिकांत से कुछ सामान मांगा. महिला जैसे ही कुछ सामान लेने के लिए दुकान के अंदर गई कार सवार ग्राहक गल्ले में रखे 3500 रुपये लेकर फरार हो गया. सामान लेकर वापस लौटी महिला ने गल्ला खुला देखकर शोर मचाया. तब तक ग्राहक वहां से काफी दूर जा चुका था.
पढ़ें- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कार की पहचान की. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. पुलिस कार को तलाश करते हुए पहले देहरादून और उसके बाद जोगीवाला, लच्छीवाला टोल प्लाजा तक पहुंची. जहां पुलिस ने उसे ऋषिकेश से पहले ही रेलवे पुल के पास पकड़ लिया.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, यूट्यूबर और ब्लॉगर पर लग सकता है बैन, जानें वजह
सेलाकुई थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी की शिनाख्त मनोज कुमार यादव पुत्र हरफूल यादव निवासी ग्राम खमरिया अलवर राजस्थान के रूप में हुई है. आरोपी पेशे से ड्राइवर है. वह सवारी लेकर सेलाकुई देहरादून आता जाता रहता है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.