ETV Bharat / state

ऋषिकेश में होटल से नकदी लेकर चोर रफूचक्कर, 'ऊपर वाले' की नजर से नहीं बच पाए

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 1:01 PM IST

ऋषिकेश की कोयल घाटी में स्थित एक होटल में दो चोर घुस आए. जो मिनटों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, लेकिन चोर होटल में लगे सीसीटीवी की नजर से नहीं बच पाए. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों को खोज रही है.

Theft from hotel store room
ऋषिकेश होटल में चोरी

ऋषिकेश: कोयल घाटी में दो अज्ञात चोरों ने एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर अपने साथ होटल के कर्मचारियों के बैग से 13 हजार रुपए, होटल की चाबियां, पर्स और कागजात लेकर फरार हो गए. वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. जिसमें एक चोर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. होटल के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी स्थित एक होटल में सुबह करीब चार बजे दो चोर घुस गए. एक चोर ग्राउंड फ्लोर पर खड़ा होकर निगरानी करने लगा. जबकि, दूसरा चोर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से होकर होटल के अंदर घुस गया. इस दौरान चोर ने सबसे पहले स्टोर का दरवाजा खोला. स्टोर में होटल कर्मचारी सुनील कुमार और धीरज मेहता के बैग से नकदी, कागजात व होटल की अतिरिक्त चाबियां चुरा ली. जिस रास्ते से चोर आया उसी रास्ते से वो वापस फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकरा तो भेजा जेल

वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. सुबह होटल के कर्मचारी उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. होटल के मैनेजर प्रमोद जोशी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद चोरी की पुष्टि की. जिसके बाद पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया. प्रमोद जोशी ने बताया कि पर्यटकों की कमी के चलते होटल में कोई भी कमरा भरा हुआ नहीं था. इसलिए होटल के कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर के कमरे में सो रहे थे.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. होटल मैनेजर प्रमोद जोशी ने चोरी की तहरीर भी पुलिस को सौंप दी है. मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऋषिकेश: कोयल घाटी में दो अज्ञात चोरों ने एक होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर अपने साथ होटल के कर्मचारियों के बैग से 13 हजार रुपए, होटल की चाबियां, पर्स और कागजात लेकर फरार हो गए. वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. जिसमें एक चोर की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. होटल के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी स्थित एक होटल में सुबह करीब चार बजे दो चोर घुस गए. एक चोर ग्राउंड फ्लोर पर खड़ा होकर निगरानी करने लगा. जबकि, दूसरा चोर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से होकर होटल के अंदर घुस गया. इस दौरान चोर ने सबसे पहले स्टोर का दरवाजा खोला. स्टोर में होटल कर्मचारी सुनील कुमार और धीरज मेहता के बैग से नकदी, कागजात व होटल की अतिरिक्त चाबियां चुरा ली. जिस रास्ते से चोर आया उसी रास्ते से वो वापस फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकरा तो भेजा जेल

वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. सुबह होटल के कर्मचारी उठे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई. होटल के मैनेजर प्रमोद जोशी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद चोरी की पुष्टि की. जिसके बाद पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया. प्रमोद जोशी ने बताया कि पर्यटकों की कमी के चलते होटल में कोई भी कमरा भरा हुआ नहीं था. इसलिए होटल के कर्मचारी ग्राउंड फ्लोर के कमरे में सो रहे थे.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. होटल मैनेजर प्रमोद जोशी ने चोरी की तहरीर भी पुलिस को सौंप दी है. मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 17, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.