देहरादून: सनातन धर्म मंदिर में चोरों ने बीते देर रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह करीब 6 बजे जब पंडित मंदिर में पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
प्रेमनगर के सनातन धर्म मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने मंदिर सोना और गुल्लक से 15 हजार की नकदी सहित मंदिर की घंटियों पर हाथ साफ किया. चोरों द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी के साथ भी छेड़खानी की गई है. प्रेमनगर व्यापार मंडल का कहना है कि कर्फ्यू के दौरान आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर कारवाई की मांग की जाएगी.
पढ़ें: ब्लैक फंगस को लेकर AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, 40 से 60 उम्र के लोगों को सावधान रहने की सलाह
थाना प्रेमनगर प्रभारी धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई है.पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.