ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश, मौसम हुआ सुहावना

बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बचने के लिये पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं. वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटकों को बारिश के कारण बड़ी राहत मिली है. वहीं, अचानक हुई बारिश के बाद मसूरी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Rain in mussoorie
पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश
author img

By

Published : May 22, 2022, 6:29 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अचानक रविवार को मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश के साथ मसूरी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश के बाद मसूरी का मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में मसूरी में मौजूद पर्यटक सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थल धनोल्टी, कैंपटी फॉल, बुरांसखंडा, लाल टिब्बा में काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं.

बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बचने के लिये पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं. वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटकों को बारिश के कारण बड़ी राहत मिली है. वहीं, अचानक हुई बारिश के बाद मसूरी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लिहाजा, बदलते मौसम का देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

मसूरी का मौसम हुआ सुहावना.

पढ़ें- मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लड़कियों समेत 5 लोग गिरफ्तार

मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह रावत ने बताया कि रविवार को पहाड़ और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, 23 और 24 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में बारिश हो सकती है. चार धाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए दे दिए गए हैं. जिससे अगर किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर तत्काल मदद की जा सके.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में अचानक रविवार को मौसम ने करवट बदली और हल्की बारिश के साथ मसूरी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश के बाद मसूरी का मौसम सुहावना हो गया है. ऐसे में मसूरी में मौजूद पर्यटक सुहावने मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थल धनोल्टी, कैंपटी फॉल, बुरांसखंडा, लाल टिब्बा में काफी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं.

बता दें कि इन दिनों मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बचने के लिये पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं. वहीं, मसूरी पहुंचे पर्यटकों को बारिश के कारण बड़ी राहत मिली है. वहीं, अचानक हुई बारिश के बाद मसूरी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लिहाजा, बदलते मौसम का देश-विदेश से मसूरी पहुंचे पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

मसूरी का मौसम हुआ सुहावना.

पढ़ें- मसूरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लड़कियों समेत 5 लोग गिरफ्तार

मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह रावत ने बताया कि रविवार को पहाड़ और कुछ मैदानी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य में कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, 23 और 24 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल में बारिश हो सकती है. चार धाम यात्रा को देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए दे दिए गए हैं. जिससे अगर किसी प्रकार की इमरजेंसी होने पर तत्काल मदद की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.