ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: रजिस्ट्रेशन से लेकर हेली सर्विस तक ऐसी है तैयारी, जोशीमठ पर विशेष मॉनिटरिंग - उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट

उत्तराखंड में स्थित चारधामों के कपाट खुलने में अभी वक्त है लेकिन पर्यटन विभाग यात्रा को लेकर अभी से काफी गंभीर नजर आ रहा है. साल 2022 की ऐतिहासिक चारधाम यात्रा को एक कदम और आगे ले जाने की कोशिशों में जुटा विभाग इस बार जोशीमठ को लेकर भी काफी सतर्कता से काम ले रहा है.

CHARDHAM YATRA 2023
चारधाम यात्रा 2023
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:38 PM IST

आगामी चारधाम यात्रा 2023 को लेकर जानकारी देते पर्यटन सचिव.

देहरादूनः उत्तराखंड में साल 2023 चारधाम यात्रा की तैयारी पर्यटन विभाग ने अभी से शुरू कर दी है. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इस बार पर्यटन विभाग रजिस्ट्रेशन को लेकर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रहा है. वहीं, जोशीमठ से होकर जाने वाली यात्रा को लेकर भी विशेष मॉनिटरिंग रहेगी.

यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी होगा, फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके साथ ही तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए उत्तराखंड के सभी विभाग आपस में समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलेंगे, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों.
पढ़ें- Chardham Temple: इस मंदिर के दर्शन से मिलता है चारधाम यात्रा का पुण्य, 400 साल पुरानी है कहानी

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने ये भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सर्विस व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह संचालित रहेंगी. हालांकि, बुकिंग और अन्य संबंधित काम सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के तहत होंगे, लेकिन हेली सर्विसेज के दौरान चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी चारधाम यात्रा सुगम और सरल हो, इसके लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी हेलीपैड पर पर्यटन विभाग की ओर से एक अधिकारी को तैनात किया जाएगा.

बता दें कि साल 2022 की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद पिछली बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला था. इस बार की यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग के पास लगातार सवाल आ रहे हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इस बार की चारधाम यात्रा की सुरक्षा इसलिए भी अहम है क्योंकि यात्रा का एक बड़ा हिस्सा जोशीमठ शहर से होकर गुजरना है. यात्रा से पहले जोशीमठ के हालातों को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक चिंतित है, ऐसे में चारधाम यात्रा में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो उसको लेकर भी शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

आगामी चारधाम यात्रा 2023 को लेकर जानकारी देते पर्यटन सचिव.

देहरादूनः उत्तराखंड में साल 2023 चारधाम यात्रा की तैयारी पर्यटन विभाग ने अभी से शुरू कर दी है. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इस बार पर्यटन विभाग रजिस्ट्रेशन को लेकर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रहा है. वहीं, जोशीमठ से होकर जाने वाली यात्रा को लेकर भी विशेष मॉनिटरिंग रहेगी.

यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन मैंडेटरी होगा, फोन कॉल और व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इसके साथ ही तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए उत्तराखंड के सभी विभाग आपस में समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलेंगे, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी किस्म की दिक्कतें ना हों.
पढ़ें- Chardham Temple: इस मंदिर के दर्शन से मिलता है चारधाम यात्रा का पुण्य, 400 साल पुरानी है कहानी

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने ये भी कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान हेली सर्विस व्यवस्थाएं भी पूर्व की तरह संचालित रहेंगी. हालांकि, बुकिंग और अन्य संबंधित काम सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के तहत होंगे, लेकिन हेली सर्विसेज के दौरान चारधाम दर्शन को आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और उनकी चारधाम यात्रा सुगम और सरल हो, इसके लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी हेलीपैड पर पर्यटन विभाग की ओर से एक अधिकारी को तैनात किया जाएगा.

बता दें कि साल 2022 की चारधाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. वहीं कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद पिछली बार चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बढ़-चढ़कर उत्साह देखने को मिला था. इस बार की यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग के पास लगातार सवाल आ रहे हैं, जिसे देखते हुए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इस बार की चारधाम यात्रा की सुरक्षा इसलिए भी अहम है क्योंकि यात्रा का एक बड़ा हिस्सा जोशीमठ शहर से होकर गुजरना है. यात्रा से पहले जोशीमठ के हालातों को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक चिंतित है, ऐसे में चारधाम यात्रा में किसी तरह का कोई व्यवधान न हो उसको लेकर भी शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.