ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के जीएम और डीआरएम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. हंगामा बढ़ा तो आरपीएफ को मोर्चा संभालना पड़ा.
बता दें, कुछ दिन पहले रेलवे ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के पास नई सड़क बनाई थी, जिस पर बीचों-बीच लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराकर एक युवक की मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पहले भी हंगामा किया था. आज परिजनों को जब सूचना मिली कि अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे हैं, तो वह स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों से वार्ता करने पहुंचे. मगर, अधिकारियों ने बात करना तो दूर मृतक के लिए अपशब्द कह दिए, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए. मौके पर रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर लोगों ने प्रदर्शन किया.
पढ़ें- मरीज देखता रहा टीवी पर फेवरेट शो, ब्रेन की सर्जरी करते रहे डॉक्टर
हंगामा हुआ तो आरपीएफ ने अधिकारी को स्टेशन से बाहर निकालने की कोशिश की. इस दौरान परिजन अधिकारी की कार के आगे खड़े हो गए. मौके पर पुलिस और परिजनों के बीच धक्का-मुक्की होती हुई भी दिखाई दी. तस्वीरों में आप देखिए किस प्रकार मृतक की पत्नी अपनी बात अधिकारी को बताने के लिए चीख रही है, मगर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. मामले में जब पत्रकारों ने जीएम से सवाल पूछे तो वह सही तरीके से जवाब तक नहीं दे सके.