ETV Bharat / state

देहरादून: 90 दिनों बाद दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू - complete work of remodeling at Doon railway station

दून रेलवे स्टेशन पर 90 दिनों बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिसके चलते यात्रियों, कुलियों और स्टेशन वेंडरों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दे रही है.

complete work of remodeling at Doon railway station
रिमॉडलिंग का काम पूरा
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:36 PM IST

देहरादून: दून रेलवे स्टेशन पर बीते 3 महीने से चल रहे रिमॉडलिंग का काम पूरा होते ही एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे यात्री भी खासे खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पिछले तीन माह से रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कुलियों और स्टेशन वेंडरों पर छाए संकट के बादल भी छट गए हैं.

दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू.

रेलवे डायरेक्टर गणेश चंद ने बताया कि शनिवार से रेलवे स्टेशन में 18 कोच की ट्रेनें आवागमन कर सकेगी. आज रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस आई. साथ ही सहारनपुर एक्सप्रेस ने यहां से सफर शुरू किया. साथ ही बताया कि उपासना एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस आगामी 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. बाकि, सभी ट्रेनें रोजाना की तरह ही यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: बेरीनागः खड़िया खदान को लेकर नहीं थम रहा विरोध, गलत सीमांकन पर भड़के ग्रामीण

बता दें कि पिछले तीन माह से ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते जहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडा. वहीं, रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के परिवारों पर भी आर्थिक संकट रहा था. वहीं, अब 90 दिन बाद लोगों का रोजगार फिर लौट आया है.

देहरादून: दून रेलवे स्टेशन पर बीते 3 महीने से चल रहे रिमॉडलिंग का काम पूरा होते ही एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे यात्री भी खासे खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पिछले तीन माह से रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कुलियों और स्टेशन वेंडरों पर छाए संकट के बादल भी छट गए हैं.

दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू.

रेलवे डायरेक्टर गणेश चंद ने बताया कि शनिवार से रेलवे स्टेशन में 18 कोच की ट्रेनें आवागमन कर सकेगी. आज रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस आई. साथ ही सहारनपुर एक्सप्रेस ने यहां से सफर शुरू किया. साथ ही बताया कि उपासना एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस आगामी 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. बाकि, सभी ट्रेनें रोजाना की तरह ही यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें: बेरीनागः खड़िया खदान को लेकर नहीं थम रहा विरोध, गलत सीमांकन पर भड़के ग्रामीण

बता दें कि पिछले तीन माह से ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते जहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडा. वहीं, रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के परिवारों पर भी आर्थिक संकट रहा था. वहीं, अब 90 दिन बाद लोगों का रोजगार फिर लौट आया है.

Intro:देहरादून रेलवे स्टेशन की रौनक एक बार फिर लौट आयी है 3 महीने से चल रहा यार्ड रिमॉडलिंग के काम पूरा हो चूका है और आज से दून रेलवे स्टेशन से  ट्रेनों की आवाजाही का सफर इस रेलवे स्टैशन से शुरू हो चूका है यात्री भी इससे खासे खुश दिखाई दे रहे है!यात्रियों ने आज राहत ली है लेकिन पिछले तीन माह से बंद रेलवे स्टेशन से वंहा पर काम करने वाले कुलियों के परिवार सहित स्टेशन के वेंडरों  पर संकट जरूर आ गया था! Body: रेलवे स्टेशन डयरेक्टर  की माने तो  पिछले 10 नवंबर से देहरादून रेलवे स्टेशन  यार्ड रि-मॉडलिंग और प्लेटफार्म विस्तार का काम के चलते बंद था और आज से एक रेलवे स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है और अब इस रेलवे स्टेशन मे 18 कोच की ट्रेनें आ सकेगी!आज रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस  5. 40 मिनट पर आयी थी और जाने वाली ट्रैन सहारनपुर एक्सप्रेस थी 7. 45 पर गयी है!इसके आलावा उपासना एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस 29 फरवरी तक रद्द रहेगी,बाकि ट्रेने रोजना की तरह ही चलेगी। 

बाइट-गणेश चंद डयरेक्टर रेलवे 

 ट्रेनों के संचालन के साथ ही  यात्रियों मे खुशी की लहर है यात्रियों की माने तो उनहे बहुत अच्छा लग रहा है कि देहरादून का रेलवे स्टेशन दिल्ली की तरह बनाया गया है साथ ही उनहोंने कहा कि उन्हें रास्ते में पता चला कि रेलवे स्टेशन पर काम चल रहा है!वही ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री भी इससे खासे खुश है पिछले 3 महीने से ट्रैन बंद होने से यात्री को खासी परेशनियो का सामना करना पद रहा था वो अब लम्बा इंतज़ार खतम हो चूका है!साथ ही रेलवे स्टेशन मे अब यात्रियो के किये अब सुविधाएं मिल पायेगी!

बाइट  सचिन यात्री 


देहरादून के रेलवे स्टेशन से पिछले तीन माह से ट्रेनों के संचालन बंद होने से जंहा आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड रहा था तो वंही दूसरी तरफ लोगों का सामान ढोने वाले कुलियों के परिवार पर इन तीन माह मे गहरा संकट खडा हो गया था वही रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलि की माने तो जिन स्कूलों मे उनके बच्चे पढ रहे थे उनहे वंहा से अपने बच्चों को निकाल कर  सरकारी स्कूलों में पढाना पड रहा है साथ ही उनहोंने कही बार स्टेशन मास्टर से भी गुहार लगाई कि वह उनहे हरिद्वार भेज दे ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही था! 

बाइट-जगदीश प्रशाद  कुलि रेलवे स्टेशन देहरादूनConclusion:एक बात तो साफ है पिछले तीन माह से देहरादून से बंद चल रहे ट्रेनों के संचालन से जंहा यात्रियों को दिक्कतों का सामन करना पडा तो वंही रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के परिवारों पर भी गहरा संकट रहा था!वही देहरादून रेलवे स्टेशन मे 90 दिन बाद लोगो का रोजगार फिर लौट आया है चाहे वे कुल्ली वर्ग हो या व्यापरी हर किसी के चहरे पर  ख़ुशी है कि रेलवे स्टेऑन खुलने से उन्हें रोजगार मिल पायेगा और उनकी आमदनी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.