देहरादून: दून रेलवे स्टेशन पर बीते 3 महीने से चल रहे रिमॉडलिंग का काम पूरा होते ही एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे यात्री भी खासे खुश दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पिछले तीन माह से रेलवे स्टेशन में काम करने वाले कुलियों और स्टेशन वेंडरों पर छाए संकट के बादल भी छट गए हैं.
रेलवे डायरेक्टर गणेश चंद ने बताया कि शनिवार से रेलवे स्टेशन में 18 कोच की ट्रेनें आवागमन कर सकेगी. आज रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस आई. साथ ही सहारनपुर एक्सप्रेस ने यहां से सफर शुरू किया. साथ ही बताया कि उपासना एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस आगामी 29 फरवरी तक रद्द रहेगी. बाकि, सभी ट्रेनें रोजाना की तरह ही यात्रियों को गंतव्य को पहुंचाएगी.
ये भी पढ़ें: बेरीनागः खड़िया खदान को लेकर नहीं थम रहा विरोध, गलत सीमांकन पर भड़के ग्रामीण
बता दें कि पिछले तीन माह से ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते जहां यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडा. वहीं, रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों के परिवारों पर भी आर्थिक संकट रहा था. वहीं, अब 90 दिन बाद लोगों का रोजगार फिर लौट आया है.