विकासनगर: दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली अपने परिवार के साथ जौनसार बावर व हिमाचल के आराध्य देव महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचे. खली के साथ उनके पिता, छह भाई और उनकी बेटी हनोल मंदिर पहुंचे. खली ने सपरिवार मंदिर में माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की.
द ग्रेट खली के बड़े भाई मंगल सिंह ने बताया उनकी मां ने अपने सातों बेटों और परिवार सहित महासू देवता मंदिर हनोल दर्शन करने की मन्नत रखी थी. एक साल पहले उनका देहांत हो गया. जिसके कारण वे अपने परिवार के साथ हनोल मंदिर पहुंचे हैं. दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली के सबसे बड़े भाई मंगल सिंह राणा, उनकी पत्नी जग्गू देवी, छोटे भाई भगत राम राणा, इंदर सिंह राणा, अतर सिंह राणा, सुरेंद्र राणा, यशपाल राणा यहां पहुंचे थे.
दलीप सिंह राणा के भाई ने कहा आज हम सभी ने देवता के दर्शन किए. आज हमारी मनोकामनाएं पूरी हुई हैं. हमारी मां की इच्छा भी पूरी हो गई है. उन्होंने बताया मंदिर समिति के लोगों ने बहुत ही आदर सम्मान किया है. सबसे ज्यादा सम्मान हमारे हनोल के प्रधान हरीश राजगुरु ने किया.
पढ़ें- धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां
बता दें दलीप सिंह राणा द ग्रेट खली एक भारतीय पेशेवर पहलवान है. वे कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता भी हैं द ग्रेट खली का जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरेना गांव में एक राजपूत परिवार में हुआ. इनके पिता का नाम ज्वाला राम और इनकी माता का नाम टांडी देवी है. खली का मां का निधन एक साल पहले हुआ था. मां की इच्छा पूरी करने के लिए खली सपरिवार हनोल मंदिर पहुंचे.