बागेश्वर/थराली/लक्सर/रुद्रप्रयाग: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसके समर्थन में आज देशभर में लोग अपनी घरों में रहे. जिसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर देखने को मिला. आज पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड की सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा है. इस दौरान सभी दुकान, मॉल, होटल, मंदिर समेत सभी पब्लिक प्लेस पूरी तरह से बंद हैं.
जनता कर्फ्यू का असर बागेश्वर की सड़कों पर भी देखने को मिला. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम ने सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ कर अन्य सभी लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की थी.
जनता कर्फ्यू का असर बागेश्वर में पूरी तरह से देखने को मिला. सड़कें पूरी तरह खाली हैं, बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह से ही सभी टैक्सी स्टैंड व सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का थराली में व्यापक असर देखने को मिला. विकासखंड थराली में कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी नगरवासियों ने एकजुटता दिखाई. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद तमाम सड़कें खाली दिखाई दी. इस दौरान सभी व्यापारी प्रतिष्ठान भी बंद है. ऐसा पहली बार है जब थराली की सड़कें पूरी तरह से खाली दिखाई दी.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में सभी जिलों में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का व्यापक असर
लक्सर में भी पीएम नरेंद्र मोदी की जनता से किए गए जनता कर्फ्यू को लेकर अपील का व्यापक असर देखने को मिला. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लक्सर की जनता आज पूरी तरीके से तैयार दिखी और सभी लोगों ने अपने आपको घरों में सुबह से ही कैद कर लिया.
जनता कर्फ्यू का असर रुद्रप्रयाग जिले में भी देखने को मिला. जिले के सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं नगर पालिका की ओर से जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर कीट नाशक का छिड़काव किया गया. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की ओर से गढ़वाली में संवाद करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.