ETV Bharat / state

Power Plant Instal: राजस्थान में टीएचडीसी लगाएगा अक्षय मेगा ऊर्जा प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार - Power Plant Instal

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के बीच अहम योजना पर सहमति बनी है. जिससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही इस प्रोजेक्ट को राज्य के आर्थिक विकास के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:57 AM IST

ऋषिकेश: राजस्थान में टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के साथ मिलकर अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से राजस्थान में करीब 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. वहीं दोनों विभाग इस प्रोजेक्ट को काफी अहम और फायदेमंद बता रहे हैं.

ऊर्जा परियोजना को लगेंगे पंख: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (टीएचडीसी) के सीजीएम सोलर पावर एसएस पंवार के मुताबिक जयपुर में सोमवार को टीएचडीसी और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के बीच करार हुआ है, जिसमें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष आशुतोष एटी पेडणेकर और प्रबंध निदेशक अनिल डाका की मौजूदगी में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तकनीकी निदेशक डीके शर्मा व टीएचडीसी के चीफ जनरल मैनेजर सोलर एसएस पंवार ने दस्तखत किए. समझौते के अनुसार राजस्थान में दोनों कंपनी अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करेंगी. ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रदेश में 10 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चरणबद्ध रूप से विकसित करेंगी.
पढ़ें-Haldwani Revenue Recovery: बकायेदारों की अब खैर नहीं, संपत्ति होगी नीलाम

योजना से रोजगार मिलने की उम्मीद: फ्लोटिंग सोलर और पम्प स्टोरेज हाईड्रोप्लांट को भी राजस्थान में विकसित कराने पर विचार होगा. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढाका ने बताया कि राजस्थान में 10 हजार मेगावाट क्षमता के अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पॉक्स की स्थापना से राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ अक्षय ऊर्जा निगम के कामकाज के दायरे का भी विकास होगा. ऊर्जा पार्क की स्थापना पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर का भी बेहतर होने की उम्मीद है. प्रथम चरण में साल 2025 तक 2000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित करने का लक्ष्य है.

ऋषिकेश: राजस्थान में टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के साथ मिलकर अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करने जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से राजस्थान में करीब 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. वहीं दोनों विभाग इस प्रोजेक्ट को काफी अहम और फायदेमंद बता रहे हैं.

ऊर्जा परियोजना को लगेंगे पंख: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (टीएचडीसी) के सीजीएम सोलर पावर एसएस पंवार के मुताबिक जयपुर में सोमवार को टीएचडीसी और राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के बीच करार हुआ है, जिसमें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष आशुतोष एटी पेडणेकर और प्रबंध निदेशक अनिल डाका की मौजूदगी में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तकनीकी निदेशक डीके शर्मा व टीएचडीसी के चीफ जनरल मैनेजर सोलर एसएस पंवार ने दस्तखत किए. समझौते के अनुसार राजस्थान में दोनों कंपनी अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पावर पार्क की स्थापना करेंगी. ज्वाइंट वेंचर कंपनी प्रदेश में 10 हजार मेगावाट क्षमता के अक्षय ऊर्जा परियोजनाएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चरणबद्ध रूप से विकसित करेंगी.
पढ़ें-Haldwani Revenue Recovery: बकायेदारों की अब खैर नहीं, संपत्ति होगी नीलाम

योजना से रोजगार मिलने की उम्मीद: फ्लोटिंग सोलर और पम्प स्टोरेज हाईड्रोप्लांट को भी राजस्थान में विकसित कराने पर विचार होगा. राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल ढाका ने बताया कि राजस्थान में 10 हजार मेगावाट क्षमता के अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पॉक्स की स्थापना से राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ अक्षय ऊर्जा निगम के कामकाज के दायरे का भी विकास होगा. ऊर्जा पार्क की स्थापना पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा, जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर का भी बेहतर होने की उम्मीद है. प्रथम चरण में साल 2025 तक 2000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क विकसित करने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.