ETV Bharat / state

दिल्ली में हुई हिंसा को बेवजह तूल दे रहा विपक्ष, गृहमंत्री नहीं हुए फेल: गहलोत - सीएए

सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री थावरचंद गहलोत ने दिल्ली हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा ना होने के कारण मामले को तूल दे रही है.

dehradun news
थावरचंद गहलोत
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 5:11 PM IST

देहरादूनः दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही मामले पर जमकर सियासत भी हो रही है. जहां दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष अमित शाह को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो सत्ता पक्ष अपने नेता का बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है लिहाजा वह इस मामले में बेवजह तूल दे रहे हैं.

दिल्ली हिंसा पर बयान देते केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बयानों के तीर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चलाए जा रहे हैं. विपक्ष की कोशिश है कि अमित शाह पर हमला कर इस मामले को केंद्र सरकार के खिलाफ बनाया जा सके. उधर, अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ विपक्ष के इस बयानी हमले को बीजेपी नेता बयानों के ढाल से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब

वहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री थावरचंद गहलोत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फेल नहीं हुए हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ना होने के कारण मामले को तूल दे रहा है. साथ ही कहा कि मामले की फिलहाल जांच चल रही है और जांच के बाद ही इस हिंसा के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित किया जा सकता है.

देहरादूनः दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही मामले पर जमकर सियासत भी हो रही है. जहां दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष अमित शाह को कटघरे में खड़े कर रहे हैं तो सत्ता पक्ष अपने नेता का बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का कहना है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है लिहाजा वह इस मामले में बेवजह तूल दे रहे हैं.

दिल्ली हिंसा पर बयान देते केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत.

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बयानों के तीर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चलाए जा रहे हैं. विपक्ष की कोशिश है कि अमित शाह पर हमला कर इस मामले को केंद्र सरकार के खिलाफ बनाया जा सके. उधर, अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ विपक्ष के इस बयानी हमले को बीजेपी नेता बयानों के ढाल से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब

वहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री थावरचंद गहलोत ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फेल नहीं हुए हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा ना होने के कारण मामले को तूल दे रहा है. साथ ही कहा कि मामले की फिलहाल जांच चल रही है और जांच के बाद ही इस हिंसा के जिम्मेदार लोगों को चिह्नित किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.