देहरादून: कोरोना महामारी के इस दौर में हर कोई उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आ रहा है. देश के साथ ही विदेशों में रह प्रवासी ने भी सरकार की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (MP anil baluni) ने आग्रह पर शनिवार को कनाडा से प्रवासी उत्तराखंडियों ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) भेजे हैं.
कनाडा की थपलियाल फाउंडेशन (thapliyal foundation) और केयर फॉर कॉज संस्था ने संयुक्त रूप से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तराखंड के लिए भेजे हैं, जो शनिवार को दिल्ली पहुंच गए हैं. जिन्हें सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना किया.
पढ़ें- अभी और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू या मिलेगी छूट, जानें क्या है सरकार का मूड?
इस दौरान सांसद बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारें कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ रही है. जनता की सजगता और सहयोग से संक्रमण बहुत कम हुआ है, किंतु खतरा अभी टला नहीं है. अभी भी सभी को सचेत रहना है और सावधानी बरतनी है.
सांसद बलूनी ने थपलियाल फाउंडेशन के प्रमुख मुरारी लाल थपलियाल और केयर फॉर कॉज के विकास शर्मा का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आपदा के समय विदेश के प्रवासी उत्तराखंडियों का सहयोग उनके मातृभूमि के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है. भविष्य में भी उनके द्वारा उत्तराखंड के लिए इस तरह के सहयोग की निरंतर अपेक्षा रहेगी.