देहरादून: खेल पर सबका हक है, इसमें आपकी शारीरिक कमजोरी रुकावट नहीं बन सकती. इसी का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत देहरादून स्थित NIEPVD (National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disablities) पहुंचे. जहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ क्रिकेट खेला. बच्चों और केंद्रीय मंत्री के बीच क्रिकेट खेलते हुए यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
पढ़ें- 4 फरवरी को 5 दिवसीय दौरे पर देहरादून आएंगे मोहन भागवत, ऐसा है पूरा कार्यक्रम
दरअसल, केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत पिछले दिनों देहरादून दौरे पर आये हुए थे. इस दौरान थावरचंद गहलोत ने प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री देहरादून स्थित NIEPVD पहुंचे. जहां उन्होंने संस्थान के छात्र-छात्राओं से वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही छात्रों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए केंद्रीय मंत्री खुद भी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे. केंद्रीय मंत्री थावर गहलोत ने बच्चों के साथ खेलते हुए बॉलिंग भी की और बैटिंग भी. वहीं इस मौके पर उन्होंने हम फिट तो इंडिया फिट (#HumFitTohIndiaFit) चैलेंज में भाग लेने की भी लोगों से अपील की.