देहरादून: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम के बीच 15 फरवरी से टेस्ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट मैच का मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 15, 16, 17, 18 और 19 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खेला जाएगा. मैच की तैयारी को लेकर दोनों क्रिकेट टीम ग्राउंड में काफी प्रेक्टिस कर रही हैं. हाल ही में दोनों टीमों के बीच देहरादून के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज भी खेल चुकी हैं.
दरअसल, अफगानिस्तान की टीम 10 फरवरी को और आयरलैंड की टीम 18 फरवरी को टी-20 सीरीज, वनडे सीरीज और टेस्ट मैच के लिए देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी. टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम ने 3-0 से बढ़त बनाकर ट्रॉफी जीत ली. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वन-डे सीरीज खेला गया. जिसमें वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस वजह से दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी में रही.
अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन क्रिकेट मैचों में खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2019 खेलने के लिए तैयार करेंगे. साथ ही कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में चाहे कोई जूनियर हो या फिर सीनियर सभी अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को जगह दी जाएगी. वहीं आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टरलिंग ने कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमों ने हाल ही में कई बार एक साथ क्रिकेट खेला है. लेकिन, 15 मार्च को होना वाला टेस्ट मैच दोनों के लिए फर्स्ट एक्सपीरियंस होगा क्योंकि दोनों टीमों ने अबतक एक साथ टेस्ट मैच नहीं खेला है. पहली बार दोनों टीमें टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगीं. वहीं राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून भी पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.