डोईवाला: थानों वन रेंज के अंतर्गत दर्जन भर गांवों के लोगों को हाथियों के नुकसान से राहत मिल गई है. वन विभाग की नई तकनीक से एक साल से किसानों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. फेंसिंग की तार के करंट से हाथी कोसों दूर भाग जाते हैं. वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा 22 किलोमीटर में एक तार वाली फेंसिंग लगाई गई है. एक साल से हाथियों ने खेतों की ओर रुख तक नहीं किया है.
ग्राम प्रधान कालुवाला पंकज रावत ने बताया पहले उनके क्षेत्र में हाथियों का आतंक था. किसानों की खड़ी फसल को हाथी तहस-नहस कर देते थे. जब से थानों रेंज के अंतर्गत एक वायर वाली सौर ऊर्जा बाढ़ लगी है, तब से हाथियों से होने वाले नुकसान में कमी आई है. जिस पर सभी ग्रामीण वन विभाग का धन्यवाद दिया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह
वहीं, वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा थानों रेज के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल वायर फेंसिंग लगाई गई है. यह फेंसिंग 22 किलोमीटर क्षेत्र में लगाई गई है. जब से यह सिंगल तार वाली इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग लगाई गई है, तब से क्षेत्र में हाथियों के आने की घटनाएं बंद हो गई हैं. यह तकनीक दूसरी फेंसिंग से भी सस्ती है.