ETV Bharat / state

डोईवाला में कारगर साबित हो रही सोलर फेंसिंग तकनीक, कम हुआ हाथियों का आतंक - Solar fencing techniques to stop elephants

सोलर फेंसिंग की तकनीक से किसानों को राहत मिली है. इस तकनीक से पिछले एक साल से हाथियों के आने की घटनाएं कम हो गई हैं.

terror-of-elephants-reduced-due-to-solar-fencing-technology-in-doiwala
डोईवाला में कारगर साबित हो रही सोलर फेंसिंग तकनीक
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:09 PM IST

डोईवाला: थानों वन रेंज के अंतर्गत दर्जन भर गांवों के लोगों को हाथियों के नुकसान से राहत मिल गई है. वन विभाग की नई तकनीक से एक साल से किसानों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. फेंसिंग की तार के करंट से हाथी कोसों दूर भाग जाते हैं. वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा 22 किलोमीटर में एक तार वाली फेंसिंग लगाई गई है. एक साल से हाथियों ने खेतों की ओर रुख तक नहीं किया है.

ग्राम प्रधान कालुवाला पंकज रावत ने बताया पहले उनके क्षेत्र में हाथियों का आतंक था. किसानों की खड़ी फसल को हाथी तहस-नहस कर देते थे. जब से थानों रेंज के अंतर्गत एक वायर वाली सौर ऊर्जा बाढ़ लगी है, तब से हाथियों से होने वाले नुकसान में कमी आई है. जिस पर सभी ग्रामीण वन विभाग का धन्यवाद दिया है.

डोईवाला में कारगर साबित हो रही सोलर फेंसिंग तकनीक

पढ़ें- उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह

वहीं, वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा थानों रेज के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल वायर फेंसिंग लगाई गई है. यह फेंसिंग 22 किलोमीटर क्षेत्र में लगाई गई है. जब से यह सिंगल तार वाली इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग लगाई गई है, तब से क्षेत्र में हाथियों के आने की घटनाएं बंद हो गई हैं. यह तकनीक दूसरी फेंसिंग से भी सस्ती है.

डोईवाला: थानों वन रेंज के अंतर्गत दर्जन भर गांवों के लोगों को हाथियों के नुकसान से राहत मिल गई है. वन विभाग की नई तकनीक से एक साल से किसानों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है. फेंसिंग की तार के करंट से हाथी कोसों दूर भाग जाते हैं. वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा 22 किलोमीटर में एक तार वाली फेंसिंग लगाई गई है. एक साल से हाथियों ने खेतों की ओर रुख तक नहीं किया है.

ग्राम प्रधान कालुवाला पंकज रावत ने बताया पहले उनके क्षेत्र में हाथियों का आतंक था. किसानों की खड़ी फसल को हाथी तहस-नहस कर देते थे. जब से थानों रेंज के अंतर्गत एक वायर वाली सौर ऊर्जा बाढ़ लगी है, तब से हाथियों से होने वाले नुकसान में कमी आई है. जिस पर सभी ग्रामीण वन विभाग का धन्यवाद दिया है.

डोईवाला में कारगर साबित हो रही सोलर फेंसिंग तकनीक

पढ़ें- उत्तरकाशी की बेटी अनामिका ने बनाया कीर्तिमान, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी एलब्रुस किया फतह

वहीं, वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया वन विभाग द्वारा थानों रेज के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सिंगल वायर फेंसिंग लगाई गई है. यह फेंसिंग 22 किलोमीटर क्षेत्र में लगाई गई है. जब से यह सिंगल तार वाली इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग लगाई गई है, तब से क्षेत्र में हाथियों के आने की घटनाएं बंद हो गई हैं. यह तकनीक दूसरी फेंसिंग से भी सस्ती है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.