देहरादून/विकासनगर: प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से ही जारी बारिश के चलते लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार ही आज प्रदेश के मैदानी जनपदों के साथ ही पहाड़ी जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा.
राजधानी देहरादून में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई. जहां बीते कुछ दिनों तक राजधानी में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. वहीं आज बारिश की वजह से राजधानी का अधिकतम तापमान लुढ़क कर 23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
पढ़े: आपके शहर में आज इस रेट पर बिक रहा डीजल-पेट्रोल
वहीं, जौनसार बावर में देर रात से आसमान में काले घने बादल छाए रहे. जिसके बाद आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जनपद के कुछ इलाकों में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. वहीं, 4000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.