मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे एकाएक मसूरी में ठंड बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने 18 अक्टूबर को उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मसूरी में सुबह से ही बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से सर्दी ने दस्तक दे दी है.
बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों की बैठक ली थी. जिसमें सीएम ने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति पर जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में भी विस्तार से जाना. साथ ही मुख्यमंत्री ने बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के साथ कोई भी घटना होने पर प्रभावितों को तत्काल राहत बचाव करने के निर्देश दिए है. उन्होंने चारधाम मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर.राजेश कुमार ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 18 अक्टूबर को बंद रखने के निर्देश जारी किया है. भारी बारिश के अलर्ट के बाद मसूरी में भी पर्यटक वापस अपने घरों को लौटने लगे है.
वहीं, पिछले तीन दिनों तक मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई थी. लेकिन सोमवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मसूरी में पर्यटक न के बराबर रह गए हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन क्षेत्र पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.
पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, चारधाम यात्रा पर लगा 'ब्रेक'
लोक निर्माण विभाग द्वारा भूस्खलन क्षेत्र पर जेसीबी तैनात कर दी गई है. जिससे कि अगर भूस्खलन होने के बाद मार्ग पर आए मलबे और पत्थरों को जेसीबी के माध्यम से हटाकर मार्ग सुचारू किया जा सके. एसडीएम मसूरी मनीष कुमार द्वारा भी सभी लोगों से भारी बारिश में घरों से बेवजह बाहर न निकलने के साथ सतर्क रहने की अपील की है.