मसूरी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं मसूरी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. वहीं मसूरी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से माल रोड सहित शहर के पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश के कारण सैलानी होटलों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं ग्रामीण बारिश को खेती के लिए अच्छा मान रहे हैं.
पढ़ें-भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित
क्यारकुली गांव निवासी राकेश रावत ने बताया कि गांव में इन दिनों मक्के के बीजों को बोया जा रहा है. बारिश मक्के के लिए काफी अच्छा माना जाता है. धनोल्टी निवासी किसान देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि भारी बारिश होने से आलू व सेब को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि बारिश से आलू, मटर व सेब सड़ जाते हैं. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान होने की चिंता सताने लगी है.