विकासनगर: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. जिले के चकराता सहित आसपास क्षेत्रों में देर रात से ही बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तामपान में गिरावट देखने को मिल रही है.
पढ़ें- बाबा केदार का मिला आशीर्वाद, मोदी बने 'शाह'
पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से बेहाल थे. तापमान 2 दिनों में 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन वहीं, देर रात से बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें- 26 मई तक पहाड़ों पर बारिश की संभावना, मसूरी में खुशनुमा हुआ मौसम
लगातार रिमझिम बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में लोगों को ठण्ड का एहसास होने लगा है. बदले मौसम से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं देहरादून के जौनसार बावर में आसमानी बारिश से किसानों के भी चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं.