देहरादून: उत्तराखंड में साल के अंत तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में कोविड टीकाकरण को लेकर महाभियान चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर की गई है. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए वैक्सीन की उपलब्धता से लेकर लोगों को जागरूक करने तक के प्रयास किये जा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मौजूदा स्थितियों और अभियान में तेजी को देखते हुए कुछ नए लक्ष्य भी तय किये हैं. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दावा किया है कि प्रदेश में 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जा चुका है. सरकार का यह लक्ष्य है कि सितंबर के महीने तक पहली डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए. वहीं, दिसंबर महीने तक 18 प्लस लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेट किया जाए.
पढ़ें- वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में 1 लाख 40 हजार के पार वैक्सीनेशन, देश में दो करोड़ लोगों को लगा टीका
उधर, राज्य में वैक्सीनेशन अभियान का असर भी दिखाई दे रहा है. पिछले एक महीने में नए मामलों की संख्या में कमी देखने को मिली है. टिहरी में अब एक भी एक्टिव कोरोना का मरीज नहीं रह गया है. अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी और चमोली जिलों में भी अब आंकड़े इकाई पर पहुंच गए हैं. उधमसिंह नगर जिले में सिर्फ 1 केस बचा है. यानी देहरादून जिले को छोड़ दें तो बाकी जगह पर मामले अब 30 से कम हैं.