मसूरी/धनौल्टीः विश्व प्रसिद्ध मसूरी के पास पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल जाने वाले मार्ग पर राजस्व विभाग की संपत्ति पर हुए अतिक्रमण (Action on encroachment) पर प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. इसके तहत धनौल्टी की नायब तहसीलदार साक्षी उपाध्याय (Naib Tehsildar Sakshi Upadhyay) ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी व भारी पुलिस फोर्स के साथ राजमार्ग के किनारे हुए अतिक्रमण का चिह्नीकरण (Illegal encroachment identification) का काम किया.
गौरतलब है कि मसूरी से कैंपटी फॉल तक लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से सड़क किनारे कब्जा कर अवैध निर्माण कर दिया गया है. इसको लेकर लगातार जिलाधिकारी टिहरी को शिकायत मिल रही थी. इस पर जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव द्वारा एसडीएम धनौल्टी को तत्काल सभी अवैध निर्माण को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए. इसी के तहत नायब तहसीलदार साक्षी उपाध्याय और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर निशान लगाये गये. उन्होंने कहा कि पहले चरण में मसूरी संतुरा मंदिर से लेकर कैंपटी फॉल तक अनाधिकृत कब्जे और निर्माण को चिह्नित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा कैंपटी फॉल के आसपास भी अत्यधिक अतिक्रमण और निर्माण किया गया है. पहले चरण के चिह्नीकरण का काम पूरा कर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना प्रशासन की अनुमति के किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण ना करें.