ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ रहे किशोर गर्भावस्था के मामले, डॉक्टर्स ने जताई हैरानी, देखें ये रिपोर्ट - Teenage Pregnancy in uttarakhand increasing

सेक्स एजुकेशन की कमी के चलते उत्तराखंड में भी बढ़ रहे किशोर गर्भावस्था के मामले. असुरक्षित यौन संबंध सबसे बड़ा कारण.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 11:41 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 12:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश में भी दिन-ब-दिन किशोर गर्भावस्था (Teenage Pregnancy) के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसके कई दुष्परिणाम छोटी उम्र में गर्भधारण करने वाली लड़कियों को भविष्य में झेलने पड़ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं एक्पर्टस का क्या कहना है इस मामले में-

किशोर गर्भावस्था के बारे में बताते डॉक्टर.

किशोर गर्भावस्था के यूं तो कई कारण हैं, जैसे बाल विवाह, असुरक्षित यौन संबंध या फिर कुछ मामलों में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध. इन दिनों किशोर गर्भावस्था के जो सबसे अधिक मामले अस्पतालों में सामने आ रहे हैं वो असुरक्षित यौन संबंध से जुड़े हैं.

पढ़ें- प्रकाश पंत को याद कर भर आईं आंखें, पक्ष-विपक्ष ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राजधानी देहरादून की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि आये दिन उनके पास कई नाबालिग लड़कियां गर्भधारण की समस्या लेकर आती हैं. उनके पास एक 13 साल की लड़की भी गर्भधारण होने के चलते इलाज के लिए पहुंची थी.

डॉ. सुमिता प्रभाकर के मुताबिक किशोर गर्भधारण के मामले बीते कुछ सालों में काफी बढ़े हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि हमारे समाज के लोगों में सेक्स एजुकेशन की काफी कमी है. अज्ञानता के चलते कई युवक और युवितयां बालिग होने से पहले ही असुरक्षित यौन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं. इसके परिणाम स्वरूप किशोर गर्भावस्था के मामले बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- केदारनाथ में मित्र पुलिस ने की महिलाओं और बच्चियों के साथ हाथापाई, देखिए मित्र पुलिस की काली करतूत

प्राणघातक साबित हो सकती है किशोर गर्भावस्था
डॉ. सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था एक युवती के लिए बहुत खतरनाक है. यह युवती को मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर कमजोर बनाता है. कभी-कभी ये प्राणघातक भी साबित हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमारे युवा यौन संबंध बनाने से पहले यौन संबंधों से जुड़ी जानकारियों का पूरा ज्ञान रखें और तभी यौन संबंध बनाएं. यही नहीं असुरक्षित संभोग के विषय में स्कूलों और घरों में भी खुलकर चर्चा होनी चाहिए.

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक
किशोर गर्भावस्था को लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. श्रवि अमर आत्री बताती हैं कि आजकल बच्चों में इंटरनेट , मोबाइल फोन और टीवी का काफी गहरा प्रभाव है. यही कारण है कि छोटी उम्र में ही बच्चे बिना ज्ञान के योन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज के जमाने में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि हर स्कूल में बच्चों और बच्चियों को सेक्स एजुकेशन दी जाये. इसके अलावा घरों में भी माता-पिता को निसंकोच अपने बच्चों से सेक्स के संबंधी बातें और इसके दुष्परिणाम के बारे में बात करनी चाहिए.

मानसिक रूप से होता है नुकसान
समाजसेवी साधना शर्मा बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था को किसी भी युग में सही नहीं माना गया है. यदि कोई लड़की छोटी उम्र में ही लापरवाही के चलते गर्भधारण कर लेती है तो इससे उभर पाना उसके काफी मुश्किल होता है. ये पूरी स्थिति किशोरी को मानसिक रूप से काफी नुकसान पहुंचता है. साथ ही कई किशोरियों को तो इस वजह से शारीरिक चुनौतियों से भी गुजरना पड़ता है.

देहरादून: उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश में भी दिन-ब-दिन किशोर गर्भावस्था (Teenage Pregnancy) के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसके कई दुष्परिणाम छोटी उम्र में गर्भधारण करने वाली लड़कियों को भविष्य में झेलने पड़ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं एक्पर्टस का क्या कहना है इस मामले में-

किशोर गर्भावस्था के बारे में बताते डॉक्टर.

किशोर गर्भावस्था के यूं तो कई कारण हैं, जैसे बाल विवाह, असुरक्षित यौन संबंध या फिर कुछ मामलों में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध. इन दिनों किशोर गर्भावस्था के जो सबसे अधिक मामले अस्पतालों में सामने आ रहे हैं वो असुरक्षित यौन संबंध से जुड़े हैं.

पढ़ें- प्रकाश पंत को याद कर भर आईं आंखें, पक्ष-विपक्ष ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

राजधानी देहरादून की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि आये दिन उनके पास कई नाबालिग लड़कियां गर्भधारण की समस्या लेकर आती हैं. उनके पास एक 13 साल की लड़की भी गर्भधारण होने के चलते इलाज के लिए पहुंची थी.

डॉ. सुमिता प्रभाकर के मुताबिक किशोर गर्भधारण के मामले बीते कुछ सालों में काफी बढ़े हैं. इसका एक बड़ा कारण है कि हमारे समाज के लोगों में सेक्स एजुकेशन की काफी कमी है. अज्ञानता के चलते कई युवक और युवितयां बालिग होने से पहले ही असुरक्षित यौन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं. इसके परिणाम स्वरूप किशोर गर्भावस्था के मामले बढ़ रहे हैं.

पढ़ें- केदारनाथ में मित्र पुलिस ने की महिलाओं और बच्चियों के साथ हाथापाई, देखिए मित्र पुलिस की काली करतूत

प्राणघातक साबित हो सकती है किशोर गर्भावस्था
डॉ. सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था एक युवती के लिए बहुत खतरनाक है. यह युवती को मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर कमजोर बनाता है. कभी-कभी ये प्राणघातक भी साबित हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि हमारे युवा यौन संबंध बनाने से पहले यौन संबंधों से जुड़ी जानकारियों का पूरा ज्ञान रखें और तभी यौन संबंध बनाएं. यही नहीं असुरक्षित संभोग के विषय में स्कूलों और घरों में भी खुलकर चर्चा होनी चाहिए.

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक
किशोर गर्भावस्था को लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ. श्रवि अमर आत्री बताती हैं कि आजकल बच्चों में इंटरनेट , मोबाइल फोन और टीवी का काफी गहरा प्रभाव है. यही कारण है कि छोटी उम्र में ही बच्चे बिना ज्ञान के योन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आज के जमाने में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि हर स्कूल में बच्चों और बच्चियों को सेक्स एजुकेशन दी जाये. इसके अलावा घरों में भी माता-पिता को निसंकोच अपने बच्चों से सेक्स के संबंधी बातें और इसके दुष्परिणाम के बारे में बात करनी चाहिए.

मानसिक रूप से होता है नुकसान
समाजसेवी साधना शर्मा बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था को किसी भी युग में सही नहीं माना गया है. यदि कोई लड़की छोटी उम्र में ही लापरवाही के चलते गर्भधारण कर लेती है तो इससे उभर पाना उसके काफी मुश्किल होता है. ये पूरी स्थिति किशोरी को मानसिक रूप से काफी नुकसान पहुंचता है. साथ ही कई किशोरियों को तो इस वजह से शारीरिक चुनौतियों से भी गुजरना पड़ता है.

Intro:Desk I m sending the visual from Mojo Liv U smart please check.

File name - Teen pregnancy

देहरादून- उत्तराखंड जैसे पहाड़ी प्रदेश में भी दिन पर दिन किशोर गर्भावस्था (Teenage Pregnancy) के कई मामले सामने आ रहे हैं । जिसके कई दुष परिणाम छोटी उम्र में गर्वधारण करने वाली युवतियों को भविष्य में झेलने पड़ सकते हैं।

बता दें कि किशोर गर्भावस्था के यूं तो कई कारण है जैसे बाल विवाह, असुरक्षित यौन संबंध या फिर कुछ मामलों में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध इत्यादि । लेकिन इन दिनों किशोर गर्भावस्था के जो सबसे अधिक मामले अस्पतालों में सामने आ रहे हैं वह असुरक्षित यौन संबंध बनाने से जुड़े हैं।

राजस्थानी देहरादून की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि आए दिन उनके पास कई नाबालिक लड़कियां गर्भधारण की समस्या लेकर आती हैं । हालही में उनके पास एक 13 साल की लड़की भी गर्वधारण होने के चलते इलाज के लिए पहुची थी।




Body:डॉ. सुमिता प्रभाकर के मुताबिक किशोर गर्भधारण के मामले बीते कुछ सालों में काफी बढ़ चुके हैं । जिसका एक बड़ा कारण यह है कि हमारे समाज के लोगों में सेक्स एजुकेशन की काफी कमी है । आज अज्ञानता के चलते कई युवक और युक्तियां बालिक होने से पहले ही असुरक्षित यौन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप किशोर गर्भावस्था के मामले बढ़ रहे हैं ।

डॉ. सुमिता प्रभाकर बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था एक युवती के लिए बहुत खतरनाक है । यह युवती को मानसिक और शारीरिक दोनों ही तौर पर कमजोर बनाता है। ऐसे में जरूरी है कि हमारे युवा यौन संबंध बनाने से पहले यौन संबंधों से जुड़ी जानकारियों का पूरा ज्ञान रखें और तभी यौन संबंध बनाए । नहीं नहीं यही नहीअसुरक्षित संभोग के विषय में स्कूलों और घरों में भी खुलकर चर्चा होनी चाहिए।



Conclusion:वही किशोर गर्भावस्था को लेकर मनोवैज्ञानिक डॉ श्रवि अमर आत्री बताती हैं कि आजकल के बच्चों में इंटरनेट , मोबाइल फ़ोन और टीवी का काफी गहरा प्रभाव है । यही कारण है कि छोटी उम्र में ही आज बच्चे बिना ज्ञान के योन संबंध बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज के जमाने में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि हर स्कूल में बच्चों और बच्चियों को सेक्स एजुकेशन जरूर दी जानी चाहिए । इसके अलावा घरों में भी माता पिता को निसंकोच अपने बच्चों से सेक्स के संबंध में बात करनी चाहिए ।

समाजसेवी साधना शर्मा बताती हैं कि किशोर गर्भावस्था को किसी भी युग में सही नही माना गया है । यदि कोई युवती छोटी उम्र में ही लापरवाही के चलते गर्वधारण कर लेती है तो इससे बाहर आ पाना युवती है लिए काफी मुश्किल है । ये पूरी स्थिति एक युवती को मानसिक तौर पर बहुत नुकसान पहुचाती है । साथ ही युवती को कई शाररिक चुनौतियों से भी गुजरना पड़ता है ।


Last Updated : Jun 7, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.