ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई के जेजे अस्पताल का करेगी दौरा, करेगी अध्ययन - Team of specialist doctors will visit JJ Hospital

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (Health Minister Dhansingh Rawat) दो दिवसीय दौरे (Dhan Singh on a two day tour to Mumbai) मुंबई दौरे पर हैं. आज धन सिंह रावत मुंबई के अस्पतालों का भ्रमण (Dhan Singh Rawat visit hospitals in Mumbai) किया. इस दौरान वे जेजे अस्पताल (Dhan Singh Rawat reached JJ Hospital) पहुंचे.

Etv Bharat
मुंबई के जेजे अस्पताल जाएगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:27 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के एक दल को अध्ययन के लिए जेजे अस्पताल मुम्बई (Uttarakhand officials will visit JJ Hospital) भेजा जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुंबई भ्रमण के दौरान इस अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ की कार्य प्रणाली और चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने मुम्बई प्रवास के दूसरे दिन देश के ख्याति प्राप्त अस्पतालों में से एक ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई का भ्रमण किया. जहां उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा सुविधाओें का अवलोकन करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन, विशेषज्ञ चिकित्सको एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ से भी विस्तारपूर्वक चर्चा कर विभिन्न चिकित्सकीय जानकारियां ली. भ्रमण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी पढाई एवं सुविधाओं को लेकर चर्चा की.

पढे़ं- सूरजकुंड: गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में भाग लेंगे CM धामी, आंतरिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

करीब दो घंटे से अधिक समय तक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भ्रमण के दौरान धन सिंह रावत ने वहां अपना इलाज करा रहे विभिन्न राज्यों से आये रोगियों एवं उनके तीमारदारों से भी बातचीत की. अस्पताल भ्रमण के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई पिछले 175 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है. जहां पर आधुनिकतम चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं.

यहां पर अपना उपचार करा रहे विभिन्न राज्यों से आये मरीज भी यहां की चिकित्सकीय सेवाओं से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल मुम्बई की तर्ज पर चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. जिसके लिये शीघ्र ही विभाग के उच्चाधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल को अध्ययन के लिए जेजे अस्पताल मुम्बई का दौरा करेगा.

पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दो दिवसीय मुंबई दौरा, एफडीए की बैठक में होंगे शामिल

जेजे अस्पताल में अधिकारियों का ये दल विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं एवं प्रबंधकीय कार्यप्रणाली का विस्तृत अध्ययन करेगा. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसका क्रियान्वयन भविष्य में राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में किया जायेगा.

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के एक दल को अध्ययन के लिए जेजे अस्पताल मुम्बई (Uttarakhand officials will visit JJ Hospital) भेजा जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुंबई भ्रमण के दौरान इस अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंग स्टाफ की कार्य प्रणाली और चिकित्सा सुविधाओं को भी देखा.

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने मुम्बई प्रवास के दूसरे दिन देश के ख्याति प्राप्त अस्पतालों में से एक ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई का भ्रमण किया. जहां उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा सुविधाओें का अवलोकन करने के साथ ही अस्पताल प्रबंधन, विशेषज्ञ चिकित्सको एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ से भी विस्तारपूर्वक चर्चा कर विभिन्न चिकित्सकीय जानकारियां ली. भ्रमण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी पढाई एवं सुविधाओं को लेकर चर्चा की.

पढे़ं- सूरजकुंड: गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में भाग लेंगे CM धामी, आंतरिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

करीब दो घंटे से अधिक समय तक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भ्रमण के दौरान धन सिंह रावत ने वहां अपना इलाज करा रहे विभिन्न राज्यों से आये रोगियों एवं उनके तीमारदारों से भी बातचीत की. अस्पताल भ्रमण के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई पिछले 175 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है. जहां पर आधुनिकतम चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं.

यहां पर अपना उपचार करा रहे विभिन्न राज्यों से आये मरीज भी यहां की चिकित्सकीय सेवाओं से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल मुम्बई की तर्ज पर चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा. जिसके लिये शीघ्र ही विभाग के उच्चाधिकारियों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल को अध्ययन के लिए जेजे अस्पताल मुम्बई का दौरा करेगा.

पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का दो दिवसीय मुंबई दौरा, एफडीए की बैठक में होंगे शामिल

जेजे अस्पताल में अधिकारियों का ये दल विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं एवं प्रबंधकीय कार्यप्रणाली का विस्तृत अध्ययन करेगा. जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसका क्रियान्वयन भविष्य में राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.