ऋषिकेश: तीर्थनगरी की जनता को अब जल्द ही बंदरों के आतंक से निजात मिलेगी. नगर निगम ऋषिकेश में बंदरों को पकड़ने का प्रस्ताव पास किया गया है. जिसके तहत आज बंदरों को पकड़ने आई टीम ने लगभग 50 बंदरों को पिंजरे में कैद किया.
ऋषिकेश में लगातार बढ़ रही बंदरों की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कई जगह बंदरों के आतंक के चलते लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. ये बंदर लोगों के खाने की चीजें, कपड़े और कई बार कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं. साथ ही कई बार बंदरों द्वारा लोगों को काटा भी गया है. बता दें कि स्थानीय लोग पिछले काफी समय से बंदरों को पकड़ने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे थे.
नगर निगम ऋषिकेश पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि बोर्ड में बंदरों को पकड़ने के लिए प्रस्ताव रखा गया था. प्रस्ताव पास होने के बाद बंदर पकड़ने वाली टीम को ठेके पर बुलाकर बंदर पकड़ने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से तीर्थ नगरी के लोगों की बंदरों से निजात दिलाने की मांग चली आ रही है. उम्मीद है कि अब जल्द ही यहां की जनता को बंदरों से निजात मिलेगी.