देहरादून: कोरोना संकट के बीच अनलॉक के दूसरे चरण में करीब तीन महीनों के बाद आज से राजधानी में नगर निगम क्षेत्र, गढ़ी कैंट और क्लेमेंटटाउन छावनी परिषद के सभी धार्मिक स्थलों और मंदिरों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. ऐसे में मंदिरों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर क्या व्यवस्था की गई है इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम देहरादून के ऐतिहासिक और लोकप्रिय टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची.
बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत मंदिर समिति से जुड़े लोगों के साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही मंदिर का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन होना भी अनिवार्य है. इसी के तहत टपकेश्वर महादेव मंदिर में भी सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था की गई है.
पुरोहितों ने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने वाले हर एक श्रद्धालु को हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य है. उसी को देखते हुए मंदिर में जगह-जगह पोर्टेबल हैंड सैनिटाइज मशीन लगाई गई है. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल मंदिरों में घंटी बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है.
पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर तैयार पुलिस, डीजी बोले- मौसम देखकर ही निकले बाहर
वहीं, लंबे इंतजार के बाद टपकेश्वर महादेव मंदिर का रुख करने वाले श्रद्धालुओं से जब बात कि तो श्रद्धालुओं बेहद ही खुश नजर आए. श्रद्धालुओं का कहना था कि उन्हें लंबे इंतजार के बाद मंदिर आकर आध्यात्मिक शांति और खुशी का एहसास हो रहा है. लेकिन यहां सभी को इस बात का ख्याल रखने की जरूरत है कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही मंदिर का रुख करने पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.