देहरादून: डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए कैशलेस पेमेंट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिसको लेकर अब उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) भी आगे आया है. कॉरपोरेशन अब जल्द ही प्रदेश के हर जिले में मौजूद ऊर्जा विभाग के कलेक्शन सेंटरों में स्वाइपिंग मशीन लगाने जा रहा है.
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने बताया कि कलेक्शन सेंटरों में स्वाईपिंग मशीन लगने से उपभोक्ताओं को बिजली का भुगतान करने में आसानी होगी. अबतक जहां लोगों को कैश लेकर कलेक्शन सेंटरों का रुख करना पड़ता था. वहीं अब स्वाइपिंग मशीन की मदद से लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे.
पढ़ें- युवाओं में दिख रहा राजनीति का क्रेज, 22 साल की लड़की ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल
बता दें कि इस साल ऊर्जा विभाग ने डिजिटल पेमेंट के लिए 60 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने में छूट देने पर भी विभाग विचार कर रहा है.
पिछले दो सालों से प्रदेश में कई लोग ऑनलाइन पेमेंट के जरिए से अपने विद्युत बिल का भुगतान कर रहे हैं. पिछले साल डिजिटल भुगतान करने वाले लोगों में जहां 8 फीसदी लोग शामिल थे. वहीं इस साल अब तक 30 फिसद लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से अपने विद्युत बिल का भुगतान करने लगे हैं.