देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप तो पहले से ही है और अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. राजधानी दून में एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है.
देहरादून सीएमओ डॉ. एस के गुप्ता का कहना है अभी एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वो अभी स्वस्थ है. इसके साथ ही सभी स्कूलों और अस्पतालों को इसके बचाव के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी में फ्लू की तरह सिम्टम्स होते हैं, तो तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से सलाह लें.
इसके साथ ही डॉ. एसके गुप्ता ने कहा है कि लोग घबराएं नहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पढ़ें- जहरीली शराब कांड का डेंगू कनेक्शन, 7 आबकारी सिपाहियों पर गिर सकती है गाज
डेंगू के आंकड़े (21 सिंतबर 2019 तक)
- राज्य में 3609 मरीजों में डेंगू की पुष्टि.
- राजधानी दून में डेंगू के 2269 मरीज.
- देहरादून में डेंगू से 7 की मौत.
स्वाइन फ्लू के लक्षण
- नाक का लगातार बहना, छींक आना
- कफ, कोल्ड और लगातार खांसी.
- मांसपेशियों में दर्द या अकड़.
- सिर में भयानक दर्द.
- नींद न आना, ज्यादा थकान.
- दवा खाने पर भी बुखार का बढ़ना.
- गले में खराश का बढ़ते जाना.