ETV Bharat / state

पंचवटी पर अवैध कब्जे का आरोप, मुख्य सचिव भी ले चुके हैं संज्ञान

मुनि की रेती स्थित पंचवटी कुटीर (न्यास) के ट्रस्टी अनिल काला और प्रबंधक न्यासी कौशलेंद्र दास ने स्वामीनारायण आश्रम प्रबंधन पर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.

Rishikesh Latest News
Rishikesh Latest News
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:25 PM IST

ऋषिकेश: पंचवटी कुटीर में ट्रस्टी अनिल काला और प्रबंधक न्यासी कौशलेंद्र दास ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचवटी कुटीर की भूमि पर मिलीभगत कर स्वामीनारायण आश्रम प्रबंधन ने कब्जा कर लिया है. आश्रम प्रबंधन उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा है.

पंचवटी पर स्वामीनारायण पर जबरन कब्जे का आरोप.

उन्होंने दावा किया कि संबंधित भूमि उनकी है और पंचवटी कुटीर के पास पक्के दस्तावेज में हैं. मामले में कार्रवाई को लेकर शिकायत प्रशासन और शासन से की गई थी. मुख्य सचिव ने 28 जनवरी को डीएम टिहरी को मौका मुआयना कर मामले की जांच के आदेश दिए. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी लिखित तौर पर कहा है.

पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

ट्रस्टी अनिल काला ने बताया कि मामले में न तो जिला प्रशासन मौके पर जांच करने को पहुंचा और न ही अवैध निर्माण को रुकवाया है. उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग की है. बताया कि उक्त मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है. बावजूद मौके पर निर्माण होने के चलते अब वह कोर्ट में अवमानना का वाद भी दायर कराने की तैयारी कर रहे हैं.

ऋषिकेश: पंचवटी कुटीर में ट्रस्टी अनिल काला और प्रबंधक न्यासी कौशलेंद्र दास ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचवटी कुटीर की भूमि पर मिलीभगत कर स्वामीनारायण आश्रम प्रबंधन ने कब्जा कर लिया है. आश्रम प्रबंधन उक्त भूमि पर अवैध निर्माण कर रहा है.

पंचवटी पर स्वामीनारायण पर जबरन कब्जे का आरोप.

उन्होंने दावा किया कि संबंधित भूमि उनकी है और पंचवटी कुटीर के पास पक्के दस्तावेज में हैं. मामले में कार्रवाई को लेकर शिकायत प्रशासन और शासन से की गई थी. मुख्य सचिव ने 28 जनवरी को डीएम टिहरी को मौका मुआयना कर मामले की जांच के आदेश दिए. जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई के लिए भी लिखित तौर पर कहा है.

पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

ट्रस्टी अनिल काला ने बताया कि मामले में न तो जिला प्रशासन मौके पर जांच करने को पहुंचा और न ही अवैध निर्माण को रुकवाया है. उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग की है. बताया कि उक्त मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है. बावजूद मौके पर निर्माण होने के चलते अब वह कोर्ट में अवमानना का वाद भी दायर कराने की तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.