देहरादून/रामनगर/काशीपुर/श्रीनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. आज देहरादून में सपा के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना के मारे गए कोरोना योद्धाओं और आम लोगों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ अगर आपको उत्तराखंड में प्रवेश करना है तो आपको अपनी जेल में ₹2400 रुपये रखने होंगे, क्योंकि आपका बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके साथ ही होम आईसोलेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिए हैं. वहीं, काशीपुर में होने वाली रामलीला का आयोजन इस साल कोरोना के चलते खटाई में पड़ता नजर आ रहा है.
रामलीला के आयोजन में कोरोना का साया
काशीपुर में हर साल होने वाली प्रसिद्ध रामलीला के आयोजन पर इस बार कोरोना का साया पड़ता दिखाई दे रहा है. इस साल कोरोना के संक्रमण के चलते रामलीला के मंचन की तैयारी भी नहीं हो पाई है. रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक मौजूदा हालातों में रामलीला का आयोजन होना बहुत मुश्किल लग रहा है. रामलीला कमेटी के प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल के मुताबिक कोरोना के वर्तमान हालातों को देखते हुए शासन-प्रशासन के निर्देशों रामलीला का मंचन किया जाएगा, अगर प्रशासन अनुमति देता है तो ही 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा अन्यथा मंचन नहीं किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
देहरादून में विपक्षी दलों और जनसंगठनों ने एकत्रित होकर कोरोना संक्रमण से मारे गए कोरोना योद्धाओं और आम लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही कोरोना मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में सपा, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के अलावा अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कुछ गंभीर सवाल उठाए.
पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में मिले 1540 नए मरीज, अब तक 447 मरीजों की मौत
देहरादून के कोविड अस्पताल फुल
देहरादून में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. देहरादून के सभी अस्पतालों के बेड भी फुल हो गए है, जिस कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है. वहीं, बिना लक्षण वाले मरीजो को होम आइसोलेशन की अनुमति व्हाट्सअप पर दिए जाने की पहल विभाग ने की है. मरीजों के परिजनों और रिस्तेदारो को सीएमओ कार्यालय में न आना पड़े इसके लिए यह व्यवस्था की गई है. इसके लिए तीन डॉक्टरों के नंबर सीएमओ कार्यालय से जारी किये गए है.
स्वास्थ्य विभाग ने होम आईसोलेशन के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन के लिए फार्म में दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8410759325,7895702857 और 9758778960 पर लोग आवेदन कर सकते हैं. बता दें, उन्हीं लोगों को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति दी जाती है, जिनके घरों में पर्याप्त जगह है, साथ विभाग द्वारा देखा जाता है कि मरीज को केयर करने वाला कोई होना चाहिये. साथ ही मरीज के लिए अलग कमरा और कमरे के साथ बाथरूम होना चाहिये.
पढ़ें- गंगा नदी एस्केप चैनल विवाद को लेकर पुरोहितों ने फिर खोला मार्चा, जनांदोलन की चेतावनी
प्रदेश में आने के लिए जेब में रखने होंगे 2400 रुपए
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश में दाखिल होने से पहले बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा. अब देहरादून जिले में आने वाले लोगों को बार्डर पर टेस्ट के लिए 2400 रुपये भी जेब में रखने होंगे. आज से आशारोड़ी बार्डर पर कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आशारोड़ी चेक पोस्ट पर तैनात तहसीलदार जसपाल सिंह राणा का कहना है कि देश के हाईजोन वाले जिलों से आने वाले लोगों के ही कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव मांगी जा रही है. साथ ही जो लोग रिपोर्ट नहीं ला रहे है उनका कोरोना टेस्ट आज से शुरू किया गया है.
रामनगर के सावल्दें गांव में बनेगा कोविड केयर सेंटर
रामनगर में कोरोना के बढ़ते संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए रामनगर के सावल्दें गांव में ऑक्सीजन युक्त 125 बेडों का बनने जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कन्वेंशन सेंटर को कोविड केयर सेंटर बनाया है. मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह मुंडारी ने सेंटर स्थापित करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया.
श्रीनगर में बुधवार को कोरोना के 8 मामले सामने आए
श्रीनगर में बुधवार को कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 मामले आम्रकुंज और 2 मामले कमलेश्वर में मिलें है. बता दें, बेस अस्पताल में 46 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है, जिसमे 5 पॉजिटीव मरीज आइसोलेशन में है, जबकि 12 मरीजों को अस्पताल के छुट्टी दे दी गयी है. श्रीनगर में क्विक रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल बिष्ट ने बताया कि आज पॉजिटिव आये लोगों के सम्पर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है. सभी के सैंपल लिए जाएंगे.