ETV Bharat / state

रुड़की शराब कांड में राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने कहा- सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण

रुड़की शराब कांड में राजनीति गरमाई, कांग्रेस ने कहा- सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण, सरकार के संरक्षण में शराब अन्य राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही है.

रुड़की शराब कांड में सियासत तेज
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 12:36 AM IST

देहरादूनः रुड़की के भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर राजनीति शुरू हो गई है. रुड़की में अब तक शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सहारनपुर में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग गंभीर हालत में हैं. घटना पर विपक्ष ने सरकार को जिम्मेदार माना है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे घटना पर सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण हैं. सरकार के संरक्षण में शराब अन्य राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि कांग्रेस मामले को तूल दे रही है. सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 37 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

undefined
जानकारी देते कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और अजय भट्ट
undefined


वहीं, अब घटना पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अब बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे घटना का जिम्मेदार बीजेपी सरकार है. सरकार के संरक्षण में बड़ी मात्रा में शराब हिमाचल और उत्तर प्रदेश से तस्करी होकर उत्तराखंड में आ रही है. उन्होंने कहा कि दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने से मामला प्रकाश में आया है, इसमें सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण है.

मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि घटना में संल्पित आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस मामले को बिना बात के तूल देने में लगी है.

देहरादूनः रुड़की के भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर राजनीति शुरू हो गई है. रुड़की में अब तक शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सहारनपुर में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग गंभीर हालत में हैं. घटना पर विपक्ष ने सरकार को जिम्मेदार माना है. कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सूबे की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे घटना पर सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण हैं. सरकार के संरक्षण में शराब अन्य राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि कांग्रेस मामले को तूल दे रही है. सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से अबतक 37 मौतें हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

undefined
जानकारी देते कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और अजय भट्ट
undefined


वहीं, अब घटना पर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अब बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे घटना का जिम्मेदार बीजेपी सरकार है. सरकार के संरक्षण में बड़ी मात्रा में शराब हिमाचल और उत्तर प्रदेश से तस्करी होकर उत्तराखंड में आ रही है. उन्होंने कहा कि दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने से मामला प्रकाश में आया है, इसमें सरकार की आबकारी नीति दोषपूर्ण है.

मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि घटना में संल्पित आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस मामले को बिना बात के तूल देने में लगी है.

Feed attached on mail

रिपोर्ट- धीरज सजवाण, देहरादून

जहरीली शराब पर राजनीति शुरु
एंकर-  हरिद्वार जिले के भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी तेज्जुपुर में कैंप कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाले जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है। वहीं इस पूरे मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस इस घटना के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। पूरे मामले पर पेश है एक रिपोर्ट। 

वीओ- 1 उत्तराखंड के रुड़की में झबरेड़ा क्षेत्र के बल्लूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गांव में एक व्यक्ति के घर में तेरहवीं के भोज का कार्यक्रम था। इस दौरान वहां कुछ ग्रामीणों ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद वहां ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले में डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी एडीएम ललित नारायण मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उनकी पार्टी लम्बे समय से अवैध शराब को लेकर सरकार को चेता रही थी लेकिन सरकान ने ध्यान नहीं दिया अगर दिया होता तो इतना बड़ा हादसा न होता।
बाइट- सूर्यकांत धस्माना, उपाध्यक्ष, कांग्रेस।   

वीओ 2- वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भेजी गई है। 12 मौतों की घटना से नाराज प्रमुख सचिव सचिव आनंद वर्धन ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 लोगों को निलंबित कर दिया। सभी को मुख्यालय ज्वाइन करने के आदेश तत्काल दिये गए हैं। चेकिंग, प्रवर्तन के मामले में सभी लापरवाह पाए गए। वहीं इस बात की भी जांच की जा रही है कि मामला फूड प्वाइजनिंग का तो नहीं है। क्योंकि शराब पीने और खाना खाने के बाद ही लोगों की तबियत बिगड़ी थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस मामले को बिना बात का तूल दे रही है। सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिया हैं। 
बाइट- आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव आबकारी
बाइट- अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा।

वीओ फाइनल:-  पीटीसी धीरज सजवाण
Last Updated : Feb 9, 2019, 12:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.