ETV Bharat / state

कांग्रेस का बढ़ा कुनबा, युवाओं ने थामा 'हाथ' - देहरादून हिंदी समाचार

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश मुख्यालय में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया. जिन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सदस्यता दिलाई.

Dehradun
सैकड़ों युवा पार्टी में हुए शामिल
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:35 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को जीतने की तैयारियों जोर-शोर जुटी हुई है. पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं को सदस्यता ग्रहण करवाई.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो गया है. क्योंकि साढ़े 4 साल पहले भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. धस्माना ने कहा कि भाजपा जनता से किए गए वादों को पूरा करने के बजाए अंदरूनी कलह से जूझती रही और उत्तराखंड में तीन-तीन मुख्यमंत्री बना डाले. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर कांग्रेस के शासनकाल से बढ़कर 6 गुना हो गई है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

उन्होंने कहा कि महंगाई का ये आलम है कि राष्ट्रीय महंगाई दर से ज्यादा महंगाई दर तो उत्तराखंड में हैं जिसने प्रदेश के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था धराशाई हो गई है, लेकिन भाजपा प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है.

देहरादून: कांग्रेस पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव को जीतने की तैयारियों जोर-शोर जुटी हुई है. पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं को सदस्यता ग्रहण करवाई.

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो गया है. क्योंकि साढ़े 4 साल पहले भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. धस्माना ने कहा कि भाजपा जनता से किए गए वादों को पूरा करने के बजाए अंदरूनी कलह से जूझती रही और उत्तराखंड में तीन-तीन मुख्यमंत्री बना डाले. उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर कांग्रेस के शासनकाल से बढ़कर 6 गुना हो गई है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन कोरोना: CM धामी के गृह जिले में एंटीजन टेस्ट के नाम पर उगाही

उन्होंने कहा कि महंगाई का ये आलम है कि राष्ट्रीय महंगाई दर से ज्यादा महंगाई दर तो उत्तराखंड में हैं जिसने प्रदेश के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था धराशाई हो गई है, लेकिन भाजपा प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.