ETV Bharat / state

स्टिंग प्रकरण: बीजेपी डराने का कर रही प्रयास, हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा- सूर्यकांत धस्माना - हरीश रावत स्टिंग मामला

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण कोर्ट पहुंच गया है. जिसके बाद अब पूरी कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी पर डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत के खिलाफ कोई मामला बनता ही नहीं है. उन्होंन कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:38 PM IST

देहरादून: हरीश रावत स्टिंग प्रकरण मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई एक अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब मामले की सुनवाई एक अक्टूबर के बदले किसी भी दिन हो सकती है. मामले को लकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ सीबीआई पर भी जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि न्यायालय पर कांग्रेस को अटूट विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार का विश्वास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों पर है ,जबकि कांग्रेस न्यायालय पर विश्वास करती है. न्यायालय में उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है. उन्होने कहा कf चोरी और डकैती कांग्रेस के घर में हुई, सामान कांग्रेस का लूटा गया, कांग्रेस के विधायक तोड़कर बीजेपी अपने साथ ले गई और मुकदमा भी कांग्रेस के खिलाफ कायम किया जा रहा है. पूरी दुनिया इस कदम को उचित नहीं ठहरा सकती है, तो न्यायालय कैसे उचित ठहरायेगा.

पढे़ं- स्टिंग मामला: गुटबाजी छोड़ हरीश रावत के समर्थन में उतरे कांग्रेसी दिग्गज

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि कोई अपराध गठित हुआ होता तो सीबीआइ हरीश रावत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करती. लेकिन जब ऐसा कोई अपराध घटा ही नहीं है, तो सीबीआइ किस बात की रिपोर्ट दर्ज करेगी. उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें डराने और धमकाने का काम कर रही हैं. एक अक्टूबर से लेकर अनंतकाल तक जब तक तारीख मिलती रहेगी, कांग्रेस को ही न्यायालय को कहना पड़ेगा कि इस मामले में निर्णय कर दीजिए.

देहरादून: हरीश रावत स्टिंग प्रकरण मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई एक अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब मामले की सुनवाई एक अक्टूबर के बदले किसी भी दिन हो सकती है. मामले को लकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ सीबीआई पर भी जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि न्यायालय पर कांग्रेस को अटूट विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार का विश्वास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों पर है ,जबकि कांग्रेस न्यायालय पर विश्वास करती है. न्यायालय में उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है. उन्होने कहा कf चोरी और डकैती कांग्रेस के घर में हुई, सामान कांग्रेस का लूटा गया, कांग्रेस के विधायक तोड़कर बीजेपी अपने साथ ले गई और मुकदमा भी कांग्रेस के खिलाफ कायम किया जा रहा है. पूरी दुनिया इस कदम को उचित नहीं ठहरा सकती है, तो न्यायालय कैसे उचित ठहरायेगा.

पढे़ं- स्टिंग मामला: गुटबाजी छोड़ हरीश रावत के समर्थन में उतरे कांग्रेसी दिग्गज

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि कोई अपराध गठित हुआ होता तो सीबीआइ हरीश रावत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करती. लेकिन जब ऐसा कोई अपराध घटा ही नहीं है, तो सीबीआइ किस बात की रिपोर्ट दर्ज करेगी. उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें डराने और धमकाने का काम कर रही हैं. एक अक्टूबर से लेकर अनंतकाल तक जब तक तारीख मिलती रहेगी, कांग्रेस को ही न्यायालय को कहना पड़ेगा कि इस मामले में निर्णय कर दीजिए.

Intro:पूर्व सीएम हरीश रावत के कथित स्टिंग मामले में प्रकरण की सुनवाई अब 1 अक्टूबर को होने जा रही है। जिस पर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही सीबीआई पर जमकर निशाना साधा है।


Body: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि न्यायालय पर कांग्रेस को अटूट विश्वास है। भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार का विश्वास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों पर है ,जबकि कांग्रेस न्यायालय पर विश्वास करती है। न्यायालय में उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है। उन्होने कहां की चोरी और डकैती कांग्रेस से घर में हुई, सामान कांग्रेस का लूटा गया यहां तक कि कांग्रेस के विधायक छोड़कर भाजपा अपने साथ ले गई और मुकदमा भी कांग्रेस के विरुद्ध कायम किया जा रहा है। पूरी दुनिया इस कदम को उचित नहीं ठहरा सकती है, तो न्यायालय कैसे उचित ठहरायेगा। सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि कोई अपराध गठित हुआ होता तो सीबीआइ हरीश रावत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करती। मगर जब ऐसा कोई अपराध घटा ही नहीं है तो सीबीआइ किस बात की रिपोर्ट दर्ज करेगी। उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें डराने और धमकाने का काम कर रही हैं। 1 अक्टूबर से लेकर अनंतकाल तक जब तक तारीख मिलती रहेगी, कांग्रेस को ही न्यायालय को कहना पड़ेगा कि इस मामले में निर्णय कर दीजिए क्योंकि यह सीबीआई के बस की बात नहीं है कि वह इस पर कुछ कर पाए।

बाईट- सूर्यकांत धस्माना ,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष


Conclusion:दरअसल आज नैनीताल हाईकोर्ट में हरीश रावत के कतिथ स्टिंग प्रकरण को लेकर सुनवाई होने थी। मगर अब स्टिंग प्रकरण पर 1 अक्टूबर को सुनवाई होने जा रही है। बीती 2016 में हरीश रावत का कथित स्टिंग सामने आया था। वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार लोगों को डराने और धमकाने का काम करती आ रही है। यदि कोई सरकार के विरुद्ध कोई बात करता है तो सरकार बदले की भावना से सीबीआई ,ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके उसके खिलाफ जांच बैठा देती है। लेकिन हरीश रावत वाले मामले में सीबीआई को कुछ हासिल नहीं होने जा रहा है क्योंकि हरीश रावत ने ऐसा कोई अपराध नहीं किया है जिससे उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.