देहरादून: हरीश रावत स्टिंग प्रकरण मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई एक अक्टूबर को होनी थी. लेकिन अब मामले की सुनवाई एक अक्टूबर के बदले किसी भी दिन हो सकती है. मामले को लकर कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ सीबीआई पर भी जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि न्यायालय पर कांग्रेस को अटूट विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार का विश्वास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों पर है ,जबकि कांग्रेस न्यायालय पर विश्वास करती है. न्यायालय में उनके पास देने के लिए कुछ नहीं है. उन्होने कहा कf चोरी और डकैती कांग्रेस के घर में हुई, सामान कांग्रेस का लूटा गया, कांग्रेस के विधायक तोड़कर बीजेपी अपने साथ ले गई और मुकदमा भी कांग्रेस के खिलाफ कायम किया जा रहा है. पूरी दुनिया इस कदम को उचित नहीं ठहरा सकती है, तो न्यायालय कैसे उचित ठहरायेगा.
पढे़ं- स्टिंग मामला: गुटबाजी छोड़ हरीश रावत के समर्थन में उतरे कांग्रेसी दिग्गज
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यदि कोई अपराध गठित हुआ होता तो सीबीआइ हरीश रावत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करती. लेकिन जब ऐसा कोई अपराध घटा ही नहीं है, तो सीबीआइ किस बात की रिपोर्ट दर्ज करेगी. उन्होंने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें डराने और धमकाने का काम कर रही हैं. एक अक्टूबर से लेकर अनंतकाल तक जब तक तारीख मिलती रहेगी, कांग्रेस को ही न्यायालय को कहना पड़ेगा कि इस मामले में निर्णय कर दीजिए.