ऋषिकेश: अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर साढ़े तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर निर्माण में आम आदमी भी अपना सहयोग कर सके इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद और राम जन्मभूमि निर्माण बोर्ड के सदस्य उत्तराखंड में साधु-संतों और आम नागरिकों से संपर्क करेगा.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पेजावर मठ उड़पी के मठाधीश स्वामी विश्व प्रसन्ना तीर्थ एक दिवसीय दौर पर रविवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे, जहां वेद निकेतन आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया है.
पढ़ें- केदारनाथ में बर्फ की फुहारों के बीच तपस्या करते बाबा का वीडियो वायरल
इस दौरान स्वामी विश्व प्रसन्ना तीर्थ ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. करीब साढ़े तीन साल में भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर निर्माण को लेकर 10 और 11 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विश्व हिंदू परिषद की बैठक में भी स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ शामिल होंगे. जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.
स्वामी विश्व प्रसन्ना तीर्थ ने ऋषिकेश के साधु-संतों को बताया कि अभी अयोध्या में भूमि के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसमें एलएनटी और टाटा कंसलटेंसी जैसी कंपनियां कार्यरत है. साथ ही मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस के सभी संगठन और राम जन्मभूमि बोर्ड के सदस्य पूरे भारतवर्ष में अभियान चलाकर 10 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से सहयोग मांग रहे हैं.